अमृतसर, 30 अप्रैल . पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता की. इस मौके पर उनके साथ उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी मौजूद रहीं. पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि वह अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस चैनल पर सिद्धू क्रिकेट पर अपने नजरिए के अलावा अपने जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातें दर्शकों के साथ साझा करते नजर आएंगे. सिद्धू का कहना है कि वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर राजनीति की कोई बात नहीं करेंगे. इसके बजाय वह मोटिवेशनल चीजों पर फोकस करेंगे.
अमृतसर में अपने निवास पर सिद्धू ने पत्रकारों से कहा, “मैं सुबह अरदास करता हूं जो मुझे मेरे माता-पिता ने सिखाई थी. मैंने बहुत संघर्ष भी किए हैं. संघर्षों के बीच ही लोग निखरकर आते हैं. इसलिए यह ऐसा पहला प्लेटफॉर्म होगा जहां मैं बहुत सारा समय देने जा रहा हूं. पूरा संसार ही मेरा परिवार है, सभी लोग मेरे भाई हैं, खुशियां फैलाना और भलाई करना मेरा धर्म है.”
सिद्धू ने आगे कहा, “मेरे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए, जिसको मैं अपने यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिंह ऑफिसियल’ पर भी साझा करूंगा. मैंने क्रिकेट में 20 साल बिताए हैं, कमेंट्री भी की है, राजनीति भी की, प्रेरणादायक बातचीत भी की और आध्यात्मिक रुझान भी रहा है.”
कमेंट्री बॉक्स के सरदार के नाम से मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी के पंजाब से एक जाने-माने नेता हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर जीवनशैली, प्रेरणा, कमेंट्री और क्रिकेट से जुड़ी सलाहें दी जाएंगी. सिद्धू ने साफ कहा कि इस चैनल पर राजनीति से जुड़ी कोई भी बात नहीं होगी.
राजनीति में आगे की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा, “फैसला जनता करेगी. जनता ही भगवान है और राजनीति जनता की भलाई के लिए होती है. मैंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. मेरी सोच हमेशा सच्चाई के साथ रही है.”
साल 2020 में सिद्धू ने “जितेगा पंजाब” नाम का एक चैनल शुरू किया था, जिसमें उन्होंने पंजाब के लिए अपने विचार और ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने बताया कि ‘नवजोत सिंह ऑफिसियल’ चैनल बाबा गुरु नानक देव जी के दिखाए गए भाईचारे, सहनशीलता, प्रेम और शांति के रास्ते से प्रेरित है.
पिछले साल सिद्धू ने बताया था कि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान दूध और चीनी खाना बंद कर दिया था ताकि कैंसर को ‘भूखा’ रखा जा सके. उन्होंने कहा था कि हल्दी और नीम खाने से उनकी पत्नी को ‘लाइलाज’ कैंसर से राहत मिली. हालांकि, डॉक्टर्स ने सिद्धू की इन बातों की आलोचना की और कहा कि यह लोगों को गुमराह करने वाली और सनसनी फैलाने वाली बातें हैं.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिका की जीडीपी में गिरावट, टैरिफ़ के अलावा ये रही बड़ी वजह
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात, क्या आप जानते हैं इसका राज़?.., 〥
सपना चौधरी ने अक्षय तृतीया पर मनाया खास पर्व, देखिए वायरल तस्वीरें!
क्या अनुष्का शर्मा, राधिका मदान और डायना हेडन के 'जीरो फिगर' ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया?
रिटेल निवेशकों के संरक्षण के लिए सेबी डेरिवेटिव्स नियमों की करेगी समीक्षा: तुहिन कांत पांडे