इंदौर, 3 नवंबर . Madhya Pradesh के इंदौर जिले में महू (जिसका नाम बदलकर अंबेडकर नगर कर दिया गया है) के पास यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस 20 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
यह हादसा सिमरोल गांव के भेरूघाट के पास हुआ, जो एक पहाड़ी इलाका है और ऐसे हादसों के लिए जाना जाता है. Police और अधिकारियों के मुताबिक, बस में करीब 30 यात्री सवार थे.
चश्मदीदों ने बताया कि बस एक मोड़ पर कंट्रोल खो बैठी और खाई में गिर गई. आस-पास से गुजर रहे लोगों और आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की. लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे. इमरजेंसी टीमों के आने से पहले ही कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट राकेश परमार ने पुष्टि की कि सिमरोल एक्सीडेंट वाली जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तेजी से चल रहा है.
उन्होंने कहा कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी पहचान अभी होनी बाकी है. टीमें सभी यात्रियों तक पहुंचने और तुरंत मेडिकल मदद देने के लिए काम कर रही हैं.
चोटिल लोगों को महू और इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल जैसे आस-पास के अस्पतालों में ले जाया गया. डॉक्टरों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कितने मामले गंभीर हैं.
शुरुआती जांच से पता चलता है कि हादसा शायद ओवरस्पीडिंग या मैकेनिकल खराबी के कारण हुई होगा. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
बस पास के ओंकारेश्वर शहर से आ रही थी और उसमें रोजाना आने-जाने वाले यात्री और स्थानीय लोग भरे हुए थे.
अधिकारी ने बताया कि अभी तक सिर्फ दो शव बरामद हुए हैं.
–
पीएसके
You may also like

एक्टिवा और शाइन के दम पर अक्टूबर में Honda ने बेचे 6.50 लाख बाइक और स्कूटर, शोरूम में रही धूम

Bank Of India Personal Loan : बैंक ऑफ़ इंडिया से मिल रहा ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई

दाहिने हाथ में काला धागा, हाथ पर 'SANJANA' लिखा ब्रेसलेट... तालाब में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी

खेल: मंधाना को पछाड़ वोल्वार्ड्ट बनी विश्व की नंबर एक ODI बल्लेबाज और अश्विन घुटने की चोट के कारण BBL 15 से बाहर

अनुराग ठाकुर का राजद पर हमला, बोले- एनडीए सरकार में तेज गति से हो रहा विकास




