पुणे, 11 अक्टूबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने Maharashtra Government और केंद्र Government की नीतियों और कार्यशैली पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
मंत्री बाबासाहेब पाटिल की ओर से किसानों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर उन्होंने नाराजगी जताई. सुप्रिया सुले ने कहा, “यह अत्यंत दुखद और शर्मनाक है कि Government के मंत्री किसानों का मजाक उड़ा रहे हैं. किसान पहले ही कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और ऐसे में मंत्रियों की असंवेदनशीलता निंदनीय है.”
उन्होंने आगे कहा, “Maharashtra Government की कार्यशैली समझ से परे है. देश और Maharashtra में बहुत से सभ्य लोग हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि Maharashtra Government को क्या हो गया है. मैं इस असंवेदनशीलता की कड़ी निंदा करती हूं.”
सुप्रिया सुले ने जोर देकर कहा कि Government को किसानों की पीड़ा को समझना चाहिए और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करना चाहिए.
हिंजवडी में हाल ही में हुए दो सड़क हादसों पर बोलते हुए सुप्रिया सुले ने Government की उदासीनता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “मैं हर दो हफ्ते में हिंजवडी की स्थिति की समीक्षा करती हूं. मैंने पहले भी कहा था कि Government इस मामले में गंभीर नहीं है. इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, लेकिन हिंजवडी में कोई सुधार नहीं हुआ.”
सुप्रिया सुले ने सिरप के कारण बच्चों की मौतों के मामले को भी गंभीरता से उठाया. उन्होंने कहा, “मैंने पहले दिन ही कहा था कि केंद्र और Maharashtra Government को इस मामले की विस्तृत जांच करनी चाहिए. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”
पुणे के वारजे गोकुल नगर पठार वसाहत में पानी की समस्या को लेकर सुप्रिया सुले ने स्थानीय स्तर पर सक्रियता दिखाई. वह खुद इस क्षेत्र में पहुंचीं और वहां की स्थिति का जायजा लिया.
उन्होंने बताया, “यहां पानी के कनेक्शन का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही ड्रेनेज का काम भी शुरू होगा. ड्रेनेज कार्य पूरा होने के बाद सड़क निर्माण भी किया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “कई दिनों बाद लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक पानी मिलना शुरू हुआ है. यह देखकर मुझे खुशी हो रही है.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
OnePlus 15 में मिलेगी दुनिया की पहली 165Hz OLED स्क्रीन — BOE का तीसरा-जनरेशन “Oriental Screen” सपोर्ट करेगा नया फ्लैगशिप
IND vs WI Inning Highlights: कुलदीप यादव ने खोला पंजा, फॉलोऑन भी हासिल नहीं कर पाई वेस्टइंडीज, दोबारा बैटिंग करने पड़ेगी
विराट कोहली का टी20 और टेस्ट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे अपना अंतिम IPL मैच
Flipkart Big Bang Diwali Sale: दिवाली सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट डील
Shai Hope के काल बने Kuldeep Yadav, एक बार फिर मिस्ट्री स्पिन से मारा क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO