Mumbai , 19 अक्टूबर . मशहूर संगीतकार सलीम मर्चेंट ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर शानदार अंदाज में दीपावली मनाई और सोनू निगम के साथ एक खास पल साझा किया.
इस सेलिब्रेशन के रूप में सलीम ने सिंगर को दीपावली का एक खास तोहफा भी दिया. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया कि न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में सोनू निगम का गाना ‘जोगिया’ का प्रोमो दिखाया जा रहा है.
Sunday को सलीम मर्चेंट ने इंस्टाग्राम पर टाइम्स स्क्वायर के सामने खड़े होकर अपना एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह बड़े से बिलबोर्ड पर अपने गाने का प्रोमो दिखाते दिख रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “टाइम्स स्क्वायर पर दीपावली मनाते हुए सोनू निगम और श्रद्धा पंडित के लिए यह दीपावली का उपहार है. भारतीय संगीत को दुनिया तक पहुंचाकर बहुत खुशी हो रही है.”
वीडियो में सलीम मर्चेंट कहते हैं, “टाइम्स स्क्वायर पर उनका जोगिया. वाह! सोनू निगम, पैराडॉक्स और श्रद्धा पंडित, शुक्रिया. वाकई बहुत अच्छा लग रहा है.” यह सरप्राइज न सिर्फ सोनू निगम को चौंका गया, बल्कि फैंस के बीच भी social media पर वायरल हो रहा है. इस पर लोग खूब कमेंट और लाइक कर रहे हैं.
बता दें कि सलीम मर्चेंट और सुलेमान ने मिलकर अपने नए प्रोजेक्ट भूमि के इस गाने को कंपोज किया है. यह गाना हाल ही में रिलीज किया गया था. इस नई एल्बम में उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने कंपोज किए हैं. इसमें हिंदी के साथ ही अन्य भाषाओं के गाने भी हैं. इस एल्बम में सोनू निगम और पैराडॉक्स से लेकर पपोन, शंकर महादेवन, शान और श्रेया घोषाल की मधुर आवाज से सजे कई गाने हैं.
इसके बारे में बात करते हुए सुलेमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, “हमने हमेशा अलग-अलग चीजें करने की, नई शैलियों को तलाशने और नए कलाकारों की खोज करने की कोशिश की है. जब हमने शुरुआत की थी, तब सिर्फ लोक और भक्ति संगीत था, फिर हम पॉप संगीत की ओर बढ़े. हमने हिप हॉप, ईडीएम और अब इन सबका एक बेहतरीन मिश्रण बनाया है. अगले साल, हम मलयालम, तमिल, ओडिसी संगीत और पूर्व में अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड से जुड़े गाने लाने की कोशिश करेंगे.”
–
जेपी/एएस
You may also like
जबलपुरः दीपोत्सव के पूर्व सड़कों पर दूध शाकाहार नहीं है के पोस्टर लगाकर माहौल बिगड़ने की कोशिश, तीन युवक हिरासत में
रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से एक की मौत
मप्रः अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश
बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्रीवॉल का कराए निर्माण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
राजस्थान में एक और अग्निकांड! सिलेंडर फटने से गिरा दो मंजिला मकान, एक शख़्स की मौत, दूसरा घायल