पुट्टपर्थी (आंध्र प्रदेश) 9 मई . जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में भारतीय सेना के जवान मुरली नाइक (27) शहीद हो गए. इस दुखद घटना से न सिर्फ उनके पैतृक स्थान आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले, बल्कि महाराष्ट्र के मुंबई में भी शोक की लहर फैल गई है.
शहीद मुरली नाइक आंध्र प्रदेश के गोरंटला मंडल स्थित पुट्टागुंडलापल्ले गांव के कल्ली थांडा के निवासी थे. वे एक गरीब कृषक परिवार से ताल्लुक रखते थे और हाल ही में आर्मी में नौकरी मिलने के बाद अपने परिवार के साथ मुंबई से आंध्र प्रदेश लौटे थे.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार (9 मई) तड़के नियंत्रण रेखा पर भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी और मोर्टार हमला किया गया. इस दौरान मुरली नाइक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बचाने के प्रयास में नई दिल्ली ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताया है.
घटना के बाद मुरली के मूल गांव के साथ-साथ मुंबई के घाटकोपर इलाके में गहरा शोक है, जहां उनका परिवार वर्षों से रहा है. स्थानीय लोगों ने घाटकोपर में मुरली को श्रद्धांजलि देने के लिए होर्डिंग्स लगाए हैं और देर शाम एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया.
बता दें कि सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इसमें एलओसी से सटे इलाकों में कई लोगों की मौत भी हुई है और कई घायल हुए हैं.
इसके साथ ही, पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन देश के कई सीमावर्ती शहरों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि, हमारे सुरक्षा बलों ने उन हमलों को नाकाम कर दिया है. गुरुवार शाम पाकिस्तान ने 300 से 400 ड्रोन दागे थे, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
ईरानी विदेश मंत्री अराघची की अमेरिका को दो टूक, बोले- हम अपने परमाणु अधिकार नहीं छोड़ेंगे
रविवार से भगवान धनवंतरी की कृपा से इन 3 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, होगा लाभ
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति... भारत ने डिप्लोमैटिक स्तर पर कैसे दुनिया को समझाया अपना रुख?
दिल्ली एनसीआर का शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल,गिरफ्तार
रूस-यूक्रेन में 39 महीने बाद लौटेगी शांति! व्लादिमीर पुतिन ने दिया सीधी वार्ता का प्रस्ताव, तुर्की में होगी बैठक