नई दिल्ली, 2 मई . केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए हज यात्रा को आसान बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. अब अकेली महिलाओं को भी बिना किसी ‘मेहरम’ के हज यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी गई है, जो पहले संभव नहीं था. इससे उन महिलाओं को भी हज पर जाने का मौका मिलेगा, जो अकेले यात्रा करना चाहती हैं.
शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 51 महिलाओं को हज के लिए रवाना किया गया. हज पर जा रही महिलाएं काफी खुश हैं. इसके अलावा सरकार ने हज यात्रा के दौरान महिलाओं को आर्थिक मदद भी दी है, ताकि वे यात्रा का खर्च आसानी से उठा सकें और उनका अनुभव सुरक्षित और सम्मानजनक बन सके. यह पहल महिलाओं के लिए एक नए युग की शुरुआत है, जहां वे अपने अधिकारों का पूरा इस्तेमाल करते हुए अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकती हैं. मोदी सरकार के ये प्रयास महिलाओं को आजादी और आत्मविश्वास देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.
हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहान ने से बात करते हुए कहा कि आज हमारी 51 बहनें हज के मुकद्दस सफर पर बिना मेहरम के जा रही हैं. यह महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं सुरक्षा में कमी होने के कारण हिचकिचाती थीं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार पूरा समर्थन कर रही है. महिलाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि महिलाओं की यात्रा सुखद और अच्छी हो.
हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाली इशरत ने से बात करते हुए कहा कि अल्लाह का शुक्र मैं हज करने के लिए जा रही हूं. महिलाएं अब बिना मेहरम के हज करने जा रही हैं, ये केंद्र सरकार की वजह से संभव हो पाया है. हम वहां हिंदुस्तान के लिए दुआएं करेंगे.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
मौसम का बदला मिजाज: दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार में आज (3 मई) कैसा रहेगा दिन? आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
हिंदुत्व के मोर्चे पर ममता बनर्जी क्या बीजेपी को कड़ी चुनौती दे रही हैं?
नसीब अपना-अपना' की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्नपरी, तस्वीर देख कहेंगे – सनी लियोनी की जुड़वा..' 〥
VIDEO: गुजरात-हैदराबाद मैच में आमने-सामने की भिड़ंत, शुभममल गिल दो बार अंपायरों पर भड़कीं
पाली में होटल में लगी आग से मची अफरा-तफरी! धुएं का उठा बड़ा गुब्बार, दमकल की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा