बीजिंग, 15 मई . चीन और अमेरिका की टैरिफ नीति में समायोजन के बाद चीन के शांगहाई शहर और च्यांगशी प्रांत के कई विदेशी व्यापार उद्यमों ने अमेरिकी बाजार में आपूर्ति पुनः शुरू की. अमेरिका को निर्यात हेतु उत्पादों का उत्पादन बहाल हो चुका है.
शांगहाई के सोंगच्यांग जिले के एक बुनाई कारखाने ने पिछले अप्रैल में अमेरिकी ग्राहकों से प्राप्त ऑर्डरों का उत्पादन स्थगित किया. इन दिनों सूचना मिलने के बाद कार्यशालाओं में अंतिम प्रक्रिया का उत्पादन शुरू हो गया है. निरीक्षण पास होने के बाद 17 मई को शिपिंग शुरू होगी.
उधर, च्यांगशी प्रांत के एक गारमेंट उद्यम को 13 मई को अमेरिका से बच्चों के कपड़ों के एक लाख सेटों का नया ऑर्डर मिला. सभी ऑर्डर सितंबर तक निर्धारित कर दिए गए हैं. बताया जाता है कि पिछले एक महीने में इस उद्यम ने यूरोप और घरेलू बाजार का विस्तार किया. अब अमेरिका के ऑर्डर का उत्पादन भी बहाल हो चुका है. अनुमान है कि इस साल अमेरिकी ऑर्डर की मात्रा 10 करोड़ युआन से अधिक होगी.
वहीं, इन दिनों विदेशी व्यापार के लॉजिस्टिक्स में अमेरिका को शिपिंग का सिलसिला शुरू हुआ. अंतर्राष्ट्रीय माल अग्रेषण कंपनियों से पूछताछ की संख्या में भी वृद्धि हुई है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
कई साल बाद बन रहा महासंयोग इन 3 राशियों का खुलेगा बंद किस्मत का ताला, संकट होंगे दूर
आज का सिंह राशिफल, 16 मई 2025 : सकारात्मक बदलाव और उन्नति का शानदार योग, घर में खुशियों का आगमन होगा
डायबिटीज और आंखों पर इसके प्रभाव: जानें लक्षण और नियंत्रण के उपाय
आज का कर्क राशिफल 16 मई 2025 : पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा, किसी परिचित से मुलाकात सालों बाद मुलाकात होगी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का आयरलैंड और इंग्लैंड दौरा: वनडे और T20 सीरीज की तैयारी