फरीदाबाद, 1 जुलाई . दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी 10 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर नो एंट्री लगने वाली है. इसे लेकर राज्य सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को बचाने पर फोकस कर रही है, जिसके लिए पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है.
अब हरियाणा में नवंबर महीने से 10 साल पुराने डीजल और पेट्रोल के वाहन पूरी तरीके से प्रतिबंधित हो जाएंगे. इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय को हरियाणा में भी पूरे तरीके से अमलीजामा पहनाया जाएगा. ऐसे में हरियाणा में 6 महीने के बाद 10 साल पुरानी गाड़ियां नहीं चलेंगी.
गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह की डिनर पार्टी ने राज्य में हलचल बढ़ा दी है. कृष्णपाल गुर्जर ने विधायकों के लिए आयोजित डिनर पार्टी को लेकर कहा कि गुर्जर की गाय और भाजपा की राय कहीं भी जाए, दूध खूंटे पर ही देगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कभी भी भाजपा पार्टी को छोड़कर नहीं जा सकता है.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कांग्रेस के संगठन विस्तार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे, उनकी नीयत कभी भी काम करने की नहीं रही है.
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में आपसी खींचतान और गुटबाजी की वजह से संगठन का विस्तार नहीं हो पा रहा था, लेकिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 4 मई को चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद इसकी कवायद तेज हो गई. संगठन विस्तार को लेकर समय सीमा तय कर दी गई और 15 जुलाई तक सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी.
–
दीपक/डीएससी
The post हरियाणा में नवंबर से नहीं चलेंगी 10 साल पुरानी गाड़ियां : कृष्णपाल गुर्जर first appeared on indias news.
You may also like
02 जुलाई से इन 9 राशियों के लिए आय के नए स्रोत बन रहे हैं, धन लाभ होगा
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 2 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल सप्तमी तिथि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
अमेरिका या इंग्लैंड नहीं, ये हैं वो 5 देश जहां 'पलक झपकते' मिलेगी जॉब! देख लें लिस्ट
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!