चंडीगढ़, 7 अक्टूबर . Haryana में Police महानिरीक्षक (आईजी) वाई. पूरन कुमार ने Tuesday को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. इस घटना में अधिकारी की मौत हो गई.
मृतक अधिकारी के आवास से एक ‘वसीयत’ और एक ‘अंतिम नोट’ बरामद किया गया.
Police ने बताया कि पूरन कुमार ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. उनकी बेटी को उनका शव बेसमेंट में मिला. हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
उनकी मौत से Police और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. कथित तौर पर यह घटना दिन में हुई. चंडीगढ़ Police की टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.
एसएसपी कंवरदीप कौर ने मीडिया को बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित मकान नंबर 116 से दोपहर करीब 1.30 बजे कथित आत्महत्या की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पूरन कुमार के रूप में हुई.
उन्होंने आगे कहा, “सीएफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जानकारियां जुटाई. इस घटना की Police जांच भी जारी है.”
Police ने घटनास्थल से मृतक के मोबाइल और अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पत्नी अमनीत विदेश सहयोग विभाग में आयुक्त एवं सचिव के पद पर तैनात हैं और उनके Wednesday को India पहुंचने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी ने Monday को एक बंदूकधारी से बंदूक ले ली थी.
पिछले महीने, उन्हें रोहतक की सुनारिया जेल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था. इस जेल में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम साध्वियों के यौन शोषण के मामले में सजा काट रहा है.
इससे पहले, कुमार ने 1991, 1996, 1997 और 2005 बैच के कुछ आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति पर सवाल उठाए थे. इंजीनियरिंग स्नातक अधिकारी का जन्म 19 मई 1973 को हुआ था और वे 31 मई, 2033 को सेवानिवृत्त होने वाले थे.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां