नई दिल्ली, 27 मई . सोना और चांदी खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. दोनों कीमती घातुओं की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम कम होकर 661 रुपए कम होकर 95,152 रुपए हो गया है, जो कि पहले 95813 रुपए था.
22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 87,159 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 87,765 रुपए पर था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 71,860 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 71,364 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट हुई है. चांदी का दाम 872 रुपए कम होकर 96,525 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 97,397 रुपए प्रति किलो था.
हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 जून 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.69 प्रतिशत गिरकर 95,275 रुपए और चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.77 प्रतिशत कम होकर 97,247 रुपए हो गई है.
इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी कीमतों में गिरावट को माना जा रहा है. खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना करीब 2 प्रतिशत गिरकर 3,327 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33.21 डॉलर प्रति औंस पर थी.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 18,990 रुपए या 24.93 प्रतिशत बढ़कर 95,152 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,508 रुपए या 12.21 प्रतिशत बढ़कर 96,525 रुपए प्रतिशत किलो पर पहुंच गया है.
इसके अतिरिक्त डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की गिरावट के साथ 85.33 पर बंद हुआ. भारतीय मुद्रा में इस कमजोरी की वजह विदेशी संस्थागत निवशकों (एफआईआई) की बिकवाली और डॉलर इंडेक्स की मजबूती को माना जा रहा है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
अलीगढ़ मॉब लिंचिंग के पीड़ितों को मुआवजा मिले : चंद्रशेखर
सिक्किम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी, डाक टिकट करेंगे जारी
साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल नागेश कपूर ने मुख्यमंत्री से की भेंट
गुजरात के सभी जिलों में सिविल डिफेंस की “ऑपरेशन शील्ड” मॉकड्रिल 29 को
हिसार : मनीष-गुंजन बने 'मिस्टर व मिस मेनिया', शीतल बनी स्टार मेनिया