दंतेवाड़ा, 7 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित जिले दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के तहत बीजापुर तथा अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम बेलनार में जिला दंतेवाड़ा Police और सीआरपीएफ की 165वीं वाहिनी द्वारा एक नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित किया गया है. कैंप की स्थापना से जिला बीजापुर और नारायणपुर के अब तक पहुंच विहीन गांवों को सीधे जोड़ा जा सकेगा.
यह कैंप छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजना “नियद नेल्लानार” के तहत इस क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है.
प्रतिकूल मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद, सुरक्षा बलों ने माओवादियों के कोर जोन क्षेत्र में सभी चुनौतियों का सामना करते हुए यह महत्वपूर्ण कैंप स्थापित किया. इस कैंप की स्थापना से जिला बीजापुर और नारायणपुर के अब तक पहुंचविहीन गांवों को सीधे जोड़ा जा सकेगा.
बेलनार कैंप की स्थापना के बाद आसपास के ग्रामीणों को अब सड़क, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, स्वास्थ्य केंद्र, पीडीएस दुकानें, शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी. इस पहल से माओवादियों की अंतर-जिला गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों की गति में वृद्धि होगी.
इस कार्य को बस्तर रेंज Police महानिरीक्षक सुन्दरराज पी और सीआरपीएफ के Police महानिरीक्षक शालीन तथा दंतेवाड़ा Police अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में संपन्न किया गया. दंतेवाड़ा और बीजापुर Police, 165 बटालियन सीआरपीएफ के साथ-साथ कोबरा 201 वाहिनी, यंग प्लाटून 230 वाहिनी और 111 वाहिनी की सक्रिय भागीदारी और समन्वय से यह उपलब्धि हासिल हुई.
नवीन सुरक्षा कैंप बेलनार की स्थापना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन की परिकल्पना के अनुरूप है. सुरक्षा बलों का यह कदम उनकी असाधारण साहस, दृढ़ संकल्प और पेशेवर क्षमता का परिचायक है, जो अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्र में स्थायी शांति, समृद्धि और प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
–
एसएके
You may also like
हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के दो सितंबर के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से किया इनकार
निठारी सीरियल हत्या के एक मामले में दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका पर फैसला सुरक्षित
नक्सल आंदोलन में बड़ा मोड़: माड़ डिवीजन कमेटी ने किया हथियार डालने का ऐलान, 15 अक्टूबर तक शांति प्रक्रिया में शामिल होंगे नक्सली
सुरक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान जिंक के ज़ावर ग्रुप ऑफ माइन्स में कार्यशाला आयोजित की गई
ट्रंप के ग़ज़ा प्लान पर इसराइली मीडिया की प्रतिक्रिया, 'ट्रंप जो कहेंगे उसे नेतन्याहू को मानना ही पड़ेगा'