नई दिल्ली, 8 मई . जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास स्थित गुरुद्वारे पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं इस मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने पुंछ गुरुद्वारा हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं पुंछ में गुरुद्वारा सिंह सभा पर पाकिस्तान के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह उनकी कायरता और घटिया मानसिकता को दर्शाता है. मैंने पुंछ में गुरुद्वारा समिति के प्रमुख से बात की, जिन्होंने मुझे बताया कि सुबह का कार्यक्रम लगभग 7 बजे समाप्त हो गया था और मिसाइलें सुबह 8 बजे दागी गईं. गुरु की कृपा से गुरुद्वारे के अंदर गुरु ग्रंथ साहिब और पवित्र ग्रंथ सुरक्षित रहे. हमले में पांच नागरिक मारे गए हैं. यह नागरिकों पर सीधा हमला है और पाकिस्तान हमारे धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है.”
इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान की ओर से बम से किया गया हमला बेहद निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला है. इस हमले में रागी सिंह भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह एवं रूबी कौर की मृत्यु बेहद दुखद है. हम सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. गुरु साहिब जी से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें.”
नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान सेना की ओर से लगातार 14वें दिन गुरुवार को भी गोलाबारी जारी रही. इसमें एक सैनिक समेत 15 लोग मारे गए. इसके अलावा, 40 से अधिक घायल हुए हैं.
रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने बयान में कहा, “7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर के सामने वाले क्षेत्रों में एलओसी पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों और तोपखाने से गोलीबारी की.”
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत के साथ बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से की बात
पाकिस्तान में कितने रुपये का होता है एक महीने का Mobile Recharge! जानें भारत से सस्ता या महंगा ˠ
चलने-फिरने में असमर्थ महिला पहुँची SSP ऑफिस, कुछ घंटों में ही वापस मिला अपना घर
हिंदुओं को दीमक की तरह चाट रहा... सांसद प्रतिनिधि ने कांग्रेस को बताया छुपा आतंकी संगठन, भड़के कांग्रेसी
हनी ट्रैप और डिजिटल अरेस्ट, एसएसपी देहरादून ने कैडेट्स को दिए साइबर अपराध से बचने का मंत्र