मोतिहारी, 13 मई . बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी की पहली पुण्यतिथि पर बिहार भाजपा द्वारा विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इस बीच, बिहार के मोतिहारी में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी की आज पुण्यतिथि है. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हमलोग इकट्ठा हुए हैं. मोतिहारी से उनका विशेष लगाव था. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था. उन्होंने सुशील मोदी को बिहार का एक प्रकार से चौकीदार बताते हुए कहा कि बिहार में जब कानून का राज नहीं था तब अकेला नेता सुशील मोदी गांव-गांव जाकर अपराध और गुंडा राज के खिलाफ संघर्ष करते थे. जब वे सत्ता में आए तब उन्होंने बिहार के विकास में प्रयास किया. आज अगर बिहार मजबूत और सशक्त राज्य बना है तो सुशील मोदी की बड़ी भूमिका है.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जन-जन के नेता थे. बिहार में कहीं भी घटना घटती थी, तब वे पहुंचते थे. उनके नहीं रहने के बाद सुशील मोदी ही ऐसे नेता थे जो कहीं भी जुल्म होता था और आतंक का बोलबाला होता था, तब वे वहां पहुंचते थे और लोगों को इसके खिलाफ जागरूक करते थे. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर जब वे सत्ता में नहीं थे तब बिहार की चौकीदारी की और जब सत्ता में आए तो विकास की पहल की. जब वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में थे तब देश के अंदर संगठन खड़ा किया था. इस मौके पर विधायक प्रमोद कुमार ने भी भाजपा नेता सुशील मोदी को याद किया और उन्हें नमन किया.
उल्लेखनीय है कि करीब तीस सालों के सियासी करियर में सुशील मोदी बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे. उन्होंने विधायक से लेकर एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य समेत कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (मरणोपरांत) को सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. भाजपा नेता सुशील मोदी का निधन 13 मई 2024 को हुआ था.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
राज्यपाल बागडे का युवाओं को संदेश! "सिर्फ डिग्री लेकर भटकने से कुछ नहीं होगा, हुनर और कौशल ही बनाएंगे भविष्य
Aamir Khan's Sitare Zameen Par Trailer Released: A Heartfelt Journey of Inclusivity
महिलाएं अपनी कोमल त्वचा के लिए अपनाएं यह फेस पैक
केंद्र सरकार ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को संदिग्ध घोषित कर 24 घंटे में भारत छोड़ने को कहा
घर पर बनाएं स्वादिष्ट चॉकलेट डोनट्स: आसान रेसिपी