बीजिंग, 29 जुलाई . शांगहाई में आयोजित 2025 विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन (डब्ल्यूएआईसी) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के वैश्विक शासन पर उच्च स्तरीय बैठक के समापन समारोह से मिली खबर के अनुसार, 31 परियोजनाओं पर केंद्रित तरीके से हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें बुद्धिमान ड्राइविंग और सन्निहित बुद्धिमत्ता जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
इस वर्ष के सम्मेलन का विषय “बुद्धिमान युग, वैश्विक एकता” था, जिसमें 70 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि एकत्रित हुए.
प्रदर्शनी क्षेत्र पहली बार 70,000 वर्ग मीटर से अधिक था, जिसमें 800 से अधिक उद्यम शामिल हुए, जिनमें से 50 प्रतिशत नवोन्मेषी कंपनियां थीं. 3,000 से अधिक अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें 100 से अधिक वैश्विक और चीन में प्रीमियर शामिल थे. पिछले सत्र की तुलना में कुल प्रदर्शनों और प्रीमियर, दोनों की संख्या दोगुनी हो गई.
28 जुलाई की दोपहर को दो बजे तक, इस सम्मेलन में 156 खरीदारी समूह आए, 300 से अधिक क्रय आवश्यकताएं जारी की गईं, 60 परियोजना रोड शो आयोजित किए गए, 225 प्रारंभिक चरण की उद्यमशीलता परियोजनाओं को साइट पर प्रदर्शित और आदान-प्रदान किया गया, 2,000 से अधिक स्टार्ट-अप निवेशकों के साथ प्रभावी रूप से जुड़े थे और 1,200 से अधिक संभावित ग्राहकों तक साइट पर पहुंचा गया था.
कुछ प्रतिनिधियों का मानना है कि इस सम्मेलन का सूचना घनत्व, प्रौद्योगिकी घनत्व और कार्मिक घनत्व इस बात का ज्वलंत उदाहरण है कि किस प्रकार चीन की कृत्रिम बुद्धिमत्ता विश्व की ओर अपने कदम बढ़ा रही है और कार्यान्वित हो रही है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post विश्व एआई सम्मेलन-2025 का समापन हुआ appeared first on indias news.
You may also like
आमिर खान ने 'सितारे ज़मीन पर' को OTT पर न देने के पीछे की वजह बताई
राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त! कई इलाकों में घरों में भरा 3 फीट पानी, इन शहरों में फिर जारी हुआ अलर्ट
आज का पहला बाइक फ्रीस्टाइल स्टंट शो भोपाल में, प्रोफेशनल राइडर्स देंगे सड़क सुरक्षा का संदेश
Weather update: राजस्थान के 22 जिलों में आज अतिभारी बारिश की चेतावनी, जयुपर मे सुबह से तेज बारिश का दौर जारी
असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, हिट-एंड-रन मामलें में लिया ये एक्शन