Top News
Next Story
Newszop

भारत में प्रीमियम एफएमसीजी ब्रांडों में दर्ज हो रही तीव्र वृद्धि, ई-कॉमर्स बिक्री में 50 प्रतिशत का दे रहे योगदान : रिपोर्ट

Send Push

मुंबई, 26 अक्टूबर | देश के ग्रामीण क्षेत्रों में निजी खपत में वृद्धि के साथ एफएमसीजी में प्रीमियम ब्रांड तेजी से बढ़ रहे हैं. एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एफएमसीजी में प्रीमियम ब्रांड नॉन प्रीमियम ब्रांड के मुकाबले दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं.

प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में एफएमसीजी में प्रीमियम ब्रांड कुल ई-कॉमर्स सेल का करीब 50 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं.

लीडिंग कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी एनआईक्यू के अनुसार, इसी तरह के ट्रेंड टेक और ड्यूरेबल सेक्टर में देखने को मिल रहे हैं. आय के बढ़ते स्तर, शहरीकरण, स्मार्टफोन का इस्तेमाल और अधिक आकांक्षी उपभोक्ता आधार के साथ इस तरह का ट्रेंड देखा जा रहा है.

खास बात यह है कि इस क्षेत्र में छोटे निर्माता और उभरते ब्रांड, बड़े इंडस्ट्री प्लेयर्स की तुलना में प्रीमियम और लग्जरी उत्पादों में तेजी से वृद्धि दर्ज कर रहे हैं.

एनआईक्यू के भारत में वाणिज्यिक प्रमुख रूजवेल्ट डिसूजा ने कहा कि वे उच्च आय के साथ-साथ प्रीमियम उत्पादों की उपस्थिति और पहुंच के साथ आकांक्षी उपभोक्ता प्राथमिकताओं को बढ़ता हुए देख रहे हैं.

डिसूजा ने बताया, “यह बदलाव डिजिटल प्लेटफॉर्म के कारण है, जो बिक्री में लगभग आधे का योगदान देता है. मार्केट मिक्स, चैनल डायवर्सिटी और नई एंट्री के साथ प्रीमियमाइजेशन को अपनाने का बढ़ावा मिलेगा.”

टियर 1 और 2 शहर सबसे तेजी से बढ़ते बाजार के रूप में उभर रहे हैं, जो बढ़ती आकांक्षाओं और प्रीमियम ब्रांडों की अधिक उपलब्धता को दर्शाता है.

रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम एफएमसीजी में वृद्धि मूल्य-आधारित की तुलना में ज्यादा ऑर्गेनिक हैं. इसी के साथ खपत की मात्रा मूल्य वृद्धि की तुलना में लगभग दोगुनी गति से बढ़ रही है.

होम केयर और प्रॉसेस्ड फूड में विशेष रूप से मजबूत वृद्धि देखी गई है और उपभोक्ता इन कैटेगरी में प्रीमियम ब्रांडों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है, “भारत में कुल मिलाकर एफएमसीजी को दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, प्रीमियम सेगमेंट सभी बाजारों और श्रेणियों में लगातार दोहरे अंकों की दर से बढ़ रहा है, जो भारतीय एफएमसीजी उद्योग की वृद्धिशील बिक्री का आधा हिस्सा है. यह रुझान विशेष रूप से दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है.”

एनआईक्यू के अनुसार, आधुनिक व्यापार भारतीय उपभोक्ताओं को प्रीमियम और लग्जरी उत्पाद पेश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. आधुनिक व्यापार में लॉन्च किए गए सभी नए उत्पादों में से 58 प्रतिशत प्रीमियम+ सेगमेंट से हैं.

एसकेटी/जीकेटी

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now