मुंबई, 26 अप्रैल . देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) स्थित लोखंडवाला इलाके में शनिवार सुबह एक इमारत में आग लग गई. आग लगने की इस दर्दनाक घटना में एक 34 वर्षीय महिला की मौत हो गई. 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में 6 अन्य लोग झुलसे बताए जा रहे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मुंबई फायर विभाग के अनुसार, एक ग्राउंड-प्लस-आठ मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि आग केवल पहली मंजिल तक ही सीमित रही. हालांकि, हर तरफ धुएं का गुबार देखने को मिला.
मुंबई फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट किया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
इससे पहले 9 मार्च को मुंबई के गोरेगांव इलाके के दिंडोशी के बागेश्वरी मंदिर के पीछे के ग्राउंड में भीषण आग लग गई थी. आग की वजह से आस-पास की दुकानों और झोपड़पट्टियों में भी काफी नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग के कारण आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया था, जिससे वहां रह रहे लोगों और दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल बन गया था.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम पहले मैच में 3-5 से हारी
पापा करण ने बेटी पर लुटाया प्यार, बिपाशा बसु से बोले फैंस- 'फ्रेम करा लो ये फोटो'
युवाओं को रोजगार देने में हिमाचल सरकार पूरी तरह विफल : अनुराग ठाकुर
Samsung Accidentally Leaks Galaxy S25 Edge Pricing on Its Official Website
चीन एआई का स्वस्थ विकास बढ़ाएगा