मेष (Aries) – धार्मिक आस्थाएं फलीभूत होंगी. यह समय सुख और आनंद देने वाला रहेगा. लाभदायक कार्यों में सफलता के संकेत हैं. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी, परंतु बौद्धिक सक्रियता से छोटे लाभ का हर्ष मिलेगा. कुछ जरूरी कार्यों के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है. शुभांक – 2, 4, 6
वृषभ (Taurus) – परिवार का सहयोग मिलेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार में सकारात्मक संकेत हैं, जबकि नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है. हालांकि, प्राप्त धन में कुछ अड़चनें आ सकती हैं. शुभांक – 5, 7, 9
मिथुन (Gemini) – चापलूस मित्रों से सावधान रहें. व्यापार में मंदी रह सकती है. शत्रु भय और संतान पक्ष से चिंता रह सकती है. अपव्यय बढ़ेगा, लेकिन धैर्य रखने से सफलता मिलेगी. फिलहाल नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. शुभांक – 4, 6, 8
कर्क (Cancer) – थोड़े से प्रयास से कार्य सिद्ध होंगे. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम से माहौल आनंदमय रहेगा. सुबह की सफलता दिनभर उत्साह बनाए रखेगी. शुभ कार्यों का तुरंत फल मिलेगा और सहयोग की संभावनाएं मजबूत होंगी. शुभांक – 5, 7, 8
सिंह (Leo) – पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है. वरिष्ठों से मतभेद की संभावना है. खर्च अधिक रहेगा, इसलिए संयम बरतें. अनावश्यक विवादों से दूर रहें और अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें. शुभांक – 6, 8, 9
कन्या (Virgo) – सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले कार्य पूरे होंगे. प्रसन्नता और लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यवसायिक प्रगति होगी और स्वास्थ्य में सुधार के योग हैं. ज्ञान-विज्ञान में रुचि बढ़ेगी और प्रतिष्ठित लोगों का साथ मिलेगा. शुभांक – 7, 8, 9
तुला (Libra) – रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. अपने कार्यों को सुबह-सवेरे निपटा लें. व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी. माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता संभव है. बेकार की बातों में समय न गंवाएं. शुभांक – 5, 8, 9
वृश्चिक (Scorpio) – जीवनसाथी या संतान को लेकर चिंता रह सकती है. बुरी संगति से बचें. व्यवसाय में ध्यान देने से लाभ होगा. शिक्षा में कठिनाई संभव है, परंतु नौकरी में उन्नति के संकेत हैं. शुभांक – 1, 3, 5
धनु (Sagittarius) – स्वास्थ्य पर ध्यान दें और व्यसनों से दूर रहें. संतान से जुड़ी समस्या खत्म होगी. शिक्षा में थोड़ी बाधा आ सकती है, लेकिन कामकाज में प्रगति होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा और नए अवसर मिलेंगे. शुभांक – 2, 4, 6
मकर (Capricorn) – आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है, परंतु राजकीय कार्यों से लाभ होगा. मेल-मिलाप और सहयोग से कार्य बनेंगे. काम में स्थिरता आएगी. यात्रा लाभकारी रहेगी. शुभांक – 3, 5, 7
कुंभ (Aquarius) – आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. भाई-बहनों से संबंध मधुर रहेंगे. कुछ आर्थिक चिंताएं रह सकती हैं, परंतु कुल मिलाकर दिन शुभ रहेगा. शुभांक – 4, 7, 9
मीन (Pisces) – महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरा करें. उत्साह और आशा के साथ दिन की शुरुआत करें. प्रिय वस्तु या नया परिधान मिलने की संभावना है. सभा-गोष्ठियों में सम्मान बढ़ेगा और लाभ के अवसर बनेंगे. शुभांक – 4, 8, 9
You may also like

बीएसएफ जवानों ने बनाया बिना हैंडल पकड़े एक घंटे से ज्यादा बाइक चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भोपाल के आसमान में चमकी विरासत से विकास की गाथा

राष्ट्रपति मुर्मू का उत्तराखंड दौरा और पीएम मोदी का रोड शो

मप्र में 16 जिलों में धान पंजीयन अब 6 नवंबर तक करा सकेंगे बचे हुए किसान

दो वर्ष में पूर्ण हुए हैं विकास के अनेक असंभव कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव




