Mumbai , 12 अक्टूबर . हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ Actor रजा मुराद ने अपने शानदार अभिनय से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. Sunday को उन्होंने social media के जरिए अपने पुराने किरदारों को याद किया.
रजा मुराद ने इंस्टाग्राम पर एक मोंटाज वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके मशहूर किरदारों की झलकियां दिखाई गईं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे कुछ यादगार सीन और किरदारों की झलकियां, जिनमें मेरे सह कलाकारों के साथ खास पल भी शामिल हैं.”
रजा मुराद का यह वीडियो प्रशंसकों के लिए किसी सिनेमाई खजाने से कम नहीं है. social media पर उनके पोस्ट को देखकर प्रशंसक पुरानी यादों में खो गए और कमेंट सेक्शन पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
रजा मुराद अपनी दमदार आवाज और प्रभावशाली अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई Bollywood फिल्मों जैसे ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘जोधा अकबर’ में यादगार किरदार निभाए हैं.
रजा मुराद ने अपने करियर में ‘बॉबी’, ‘प्रेम रोग’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘हिना’, ‘नमक हराम’, ‘राम लखन’, और ‘एक नजर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी दमदार आवाज और अभिनय की बारीकियां हर किरदार को जीवंत बना देती हैं. चाहे नकारात्मक किरदार हों या सहायक भूमिकाएं, रजा मुराद ने हर रोल में अपनी छाप छोड़ी. उनकी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई.
छोटे पर्दे पर भी रजा मुराद ने अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरा है. उन्होंने ‘मधुबाला’, ‘वीर शिवाजी’, ‘बाइबल की कहानियां’, ‘रिश्तों की डोर’, और ‘क्रांति’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में काम किया. इन शोज में उनकी भूमिकाओं को दर्शकों ने खूब सराहा. उनकी बहुमुखी प्रतिभा और स्क्रीन पर मौजूदगी ने उन्हें हर पीढ़ी के दर्शकों का पसंदीदा बनाया है.
Actor की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही ‘बीहु अटैक’ में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुजाद इकबाल खान ने किया है. वहीं, इसमें देव मेनारिया, डेजी शाह, और अरबाज खान मुख्य भूमिका में हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
एसआईआर पर बोलीं सायंतिका बनर्जी, 'वैध मतदाता का नाम हटा तो भाजपा नेताओं के घरों का करेंगे घेराव'
नवी मुंबई की एक इमारत में आग लगने के बाद 7 लोगों को बचाया गया
त्रिपुरा: 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या, नाना गिरफ्तार
बिहार चुनाव : साहेबपुर कमाल रहा राजद का गढ़, एनडीए की टिकी नजर
2027 में उत्तर प्रदेश से होगा भाजपा का सफाया: शिवपाल सिंह यादव