हैदराबाद, 28 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए एक बार फिर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है.
ओवैसी महाराष्ट्र के परभणी में वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध करने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. हैदराबाद के सांसद ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “आप भारत से सिर्फ आधा घंटा पीछे नहीं हैं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं. आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.”
“पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास परमाणु बम हैं, परमाणु बम हैं. याद रखें, अगर आप किसी दूसरे देश में जाते हैं और निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो कोई भी देश चुप नहीं रहेगा.”
एआईएमआईएम प्रमुख ने दोहराया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा. उन्होंने कहा, “आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप ख्वारिज से भी बदतर हैं. यह कृत्य दिखाता है कि आप आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं.”
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान कई सालों से भारत को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों को ट्रेन कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून भारत को पाकिस्तान की वायु सेना की नाकाबंदी लागू करने और हमारे नैतिक हैकरों का उपयोग करके उनके इंटरनेट को हैक करने की अनुमति देता है. उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कदम उठाएं.
ओवैसी ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं. उन्होंने कहा, ‘टीवी चैनलों पर कुछ एंकर कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं. वे बेशर्म हैं. अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और रहेगा, तो कश्मीरी भी भारत के अभिन्न अंग हैं. हम उन पर कैसे शक कर सकते हैं?’
सांसद ने कहा कि यह एक कश्मीरी था, जिसने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी और यह एक कश्मीरी था जिसने एक घायल बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर उसकी जान बचाने के लिए 40 मिनट तक पैदल चला.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for April 28: Unlock Free Rewards Today
'Kesari 2' Box Office Collection Day 9: Akshay Kumar Starrer Shows Big Growth, Outshines 'Jaat' and 'Ground Zero'
छत्तीसगढ़ के छह जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में खेती का स्वर्णिम अध्याय शुरू : केंद्रीय कृषि मंत्रालय
राजस्थान के इस जिले में गैस पाइपलाइन से चोरी की बड़ी वारदात!15 लाख के पाइप ट्रोले में भरकर ले गए आरोपी, पुलिस ने 2 को पकड़ा