New Delhi, 23 जुलाई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली जोनल ऑफिस ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंचकूला स्थित करण दीप सिंह के स्वामित्व वाली दो अचल संपत्ति अल्केमिस्ट हॉस्पिटल और ओजस हॉस्पिटल में 127.33 करोड़ रुपए के शेयरों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है.
यह कुर्की मेसर्स अल्केमिस्ट ग्रुप, इसके निदेशकों, प्रमोटरों और संबद्ध संस्थाओं से जुड़े बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के संबंध में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है.
कोलकाता पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मेसर्स अल्केमिस्ट टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स अल्केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. यह मामला फर्जी सामूहिक निवेश योजनाओं (सीआईएस) के माध्यम से अवैध रूप से धन जुटाकर असामान्य रूप से उच्च रिटर्न की पेशकश करके या प्लॉट, फ्लैट और विला आवंटित करने के झूठे वादे करके निवेशकों को धोखा देने की एक बड़े पैमाने पर आपराधिक साजिश से संबंधित है.
इन भ्रामक निवेश योजनाओं के माध्यम से मेसर्स अल्केमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और मेसर्स अल्केमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड ने गैर-जिम्मेदार निवेशकों से लगभग 1,848 करोड़ रुपए अवैध रूप से एकत्र किए और बाद में अनधिकृत उद्देश्यों के लिए धन का दुरुपयोग किया. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जांच शुरू की.
ईडी की जांच में पता चला है कि गलत तरीके से प्राप्त धन को अल्केमिस्ट ग्रुप की संस्थाओं से जुड़े जटिल वित्तीय लेनदेन के माध्यम से व्यवस्थित रूप से स्तरीकृत किया गया था, जिसका उद्देश्य धन के अवैध स्रोत को छिपाना था. इस आय का उपयोग अल्केमिस्ट अस्पताल और ओजस अस्पताल के निर्माण के लिए किया गया था. लेन-देन जानबूझकर इन संपत्तियों को वैध दिखाने के लिए संरचित किए गए थे, जिससे अपराध की आय छिप गई.
अल्केमिस्ट अस्पताल और ओजस अस्पताल के शेयर क्रमशः 40.94% और 37.24% मेसर्स सोरस एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं, जो पूर्व सांसद कंवर दीप सिंह के बेटे करण दीप सिंह की स्वामित्व वाली कंपनी है.
इस मामले में पहले ईडी ने 12 जनवरी 2021 को कंवर दीप सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने स्पेशल कोर्ट (पीएमएलए), New Delhi के समक्ष 2 मार्च 2021 को एक अभियोजन शिकायत दायर की और 19 जुलाई 2024 को एक पूरक अभियोजन शिकायत दायर की गई. ईडी ने पहले ही पांच अलग-अलग अनंतिम कुर्की आदेशों के माध्यम से 238.42 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क कर लिया है.
–
डीकेपी
The post ईडी की बड़ी कार्रवाई, करण दीप सिंह की अचल संपत्तियां कुर्क appeared first on indias news.
You may also like
सरजमीन रिव्यू: वफादारी और विनाश को बेहतरीन अंदाज में पर्दे पर पेश करती है कायोज ईरानी की फिल्म
ये ˏ हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
'चट्टान जैसी दोस्ती', चीन में बोले फील्ड मार्शल मुनीर, 'पाक-चीन रिश्ता समय की कसौटी पर उतरा खरा'
PM Narendra Modi Breaks Indira Gandhi's Record : नरेंद्र मोदी के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा
इन ˏ कामों को करने से रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी, फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत