New Delhi, 20 जुलाई . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरएसएस और सीपीआई(एम) में भावना की कमी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे आरएसएस के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं.
राहुल गांधी के आरएसएस-सीपीएआई(एम) वाले बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने से बातचीत में कहा, “मैं मानता हूं कि वे आरएसएस के बारे में ज्यादा नहीं जानते, लेकिन अगर वे कभी संघ की शाखा में जाते तो उन्हें समझ आता कि संघ राष्ट्रवाद की बात कैसे करता है. हालांकि, उनके दादा, दादी और परनाना लेफ्ट के साथी रहे हैं. उनका अलायंस भी लेफ्ट के साथ है, अब इसका जवाब तो लेफ्ट वालों को देना होगा.”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए. प्रियंका गांधी के आरोपों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि रॉबर्ट वाड्रा का मामला पूरी तरह स्पष्ट है. सभी जानते हैं कि उन्होंने डीएलएफ से पैसे लिए, उस पैसे से जमीन खरीदी, जमीन का उपयोग बदला, और फिर उसी जमीन को (जो करीब 7-7.5 करोड़ रुपए में खरीदी गई थी) 58 करोड़ रुपए में बेचकर 50 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. यह केवल इसलिए संभव हुआ क्योंकि वह सत्ता में थे और उन्होंने हरियाणा सरकार की मदद से उस शक्ति का दुरुपयोग किया.”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसा ही एक मामला भूपेश बघेल के बेटे का है. आबकारी विभाग की नजरों से बचकर शराब बेच रहे थे और ये करीब दो हजार करोड़ से अधिक का मामला है, इसलिए उन्हें जो भी कहना है, वो कोर्ट में कहें. प्रियंका गांधी वाड्रा के कहने से कुछ होने वाला नहीं है, उनके भाई और पति दोनों बेल पर बाहर हैं.”
–
एफएम/
The post राहुल गांधी को संघ के राष्ट्रवाद के बारे में कुछ नहीं पता : आरपी सिंह appeared first on indias news.
You may also like
सोना चांदी के भाव 23 जुलाई 2025, सोने में ₹1000 से ज्यादा और चांदी में ₹2000 से ज्यादा उछाल, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है नए रेट?
बिहार में एसआईआर: नागरिकता से कैसे अलग है वोट देने का अधिकार
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, 8 साल बाद 35 वर्षीय प्लेयर की चमकी किस्मत
सिर्फ श्री गणेशाष्टकम् ही नहीं, श्री गणपति द्वादश नाम स्तोत्रम् का नियमित पाठ भी बदल सकता है किस्मत, वीडियो में जानिए सावन में इसका धार्मिक महत्व
Pancard Tips- क्या आपका पैनकार्ड एनएक्टिव हो गया हैं, तो अटक जाएंगे आपके काम, जानिए इनके बारे में