पणजी, 26 अक्टूबर . गोवा के लोकप्रिय कारनजलेम बीच पर आयोजित ओशनमैन तैराकी कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. पणजी Police ने Sunday को एक व्यावसायिक प्रशिक्षक की शिकायत पर Mumbai के आयोजक कपिल अरोड़ा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 318(2) और 125 के तहत First Information Report दर्ज की है.
शिकायतकर्ता डॉ. सूर्यकांत एस. भीरुद (44 वर्ष) ने आरोप लगाया है कि आयोजकों ने बिना किसी Governmentी अनुमति के सुबह 7:00 से 7:30 बजे के बीच यह इवेंट आयोजित किया, जिससे प्रतिभागियों की जान को खतरा पैदा हो गया. शिकायत के अनुसार, आरोपी कपिल अरोड़ा (50 वर्ष), जो Mumbai के अंबोली क्षेत्र में रहते हैं, ने व्यावसायिक खेल आयोजक के रूप में यह इंटरनेशनल ओशनमैन तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया. यह इवेंट 24 से 26 अक्टूबर तक कारनजलेम बीच पर निर्धारित था, जो ओपन वॉटर स्विमिंग का वैश्विक आयोजन है.
आयोजकों ने प्रतिभागियों से पंजीकरण शुल्क के रूप में कुल 3,26,100 रुपए वसूले, लेकिन बीच पर कोई जीवन रक्षक (लाइफगार्ड), सुरक्षाकर्मी या सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं थे. इससे लोगों की व्यक्तिगत सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ. डॉ. भीरुद ने बताया कि उन्होंने भी पंजीकरण कराया था, लेकिन आयोजन के दौरान सुरक्षा की कमी देखकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.
Police जांच में पाया गया कि आयोजकों ने Police, जिला प्रशासन, पंचायत, मत्स्य पालन विभाग समेत किसी भी संबंधित प्राधिकारी से अनुमति नहीं ली थी. गोवा में बीच पर किसी भी बड़े आयोजन के लिए पर्यावरण, सुरक्षा और स्थानीय प्रशासन की मंजूरी अनिवार्य है, खासकर समुद्री क्षेत्र में जहां ज्वार-भाटा और करंट का खतरा रहता है. ओशनमैन इवेंट के तहत ओशनमैन, हाफ ओशनमैन, स्प्रिंट, ओशियनकिड्स और ओशियनटीम्स जैसी कैटेगरी शामिल थीं, जो पणजी के पास ऐवावो बीच पर शुरू होने वाली थीं.
आयोजकों ने रजिस्ट्रेशन और एक्सपो 2:00 पीएम से 7:00 पीएम तक ताज सिटी डी गोवा के सनसेट लॉन्स पर आयोजित करने का प्लान था, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. पणजी Police ने कहा कि जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ ठगी, लापरवाही और बिना अनुमति आयोजन के आरोपों पर कार्रवाई की जाएगी.
–
एससीएच
You may also like

उदयपुर में फैक्ट्री से निकला विवाद: पीने के पानी से युवती की मौत, ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

अंता उपचुनाव, निर्दलीय नरेश मीणा के पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल

SIR Of Voters In These States First: देशव्यापी एसआईआर के शेड्यूल का आज एलान करने वाला है चुनाव आयोग, जानिए किन राज्यों में पहले होगा वोटरों का पुनरीक्षण

पापा से कहती थी कॉल सेंटर में है जॉब, हर रात` 8-10 ग्राहक को खुश करना पड़ता था

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश — रास्ते में अवैध शराब की दुकान पर लाइसेंस निलंबित करने के आदेश




