Lucknow, 27 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने Monday को राजधानी Lucknow में बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर एवं मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसका जमीनी कार्यकर्ता है, जो बूथ स्तर पर पार्टी की नीतियों और Government की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करता है.
धर्मपाल सिंह ने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से बूथ समितियों, पन्ना प्रमुखों और स्थानीय जनता से संवाद बनाए रखें ताकि संगठन और जनता के बीच समन्वय और मजबूत हो. संगठन महामंत्री ने कहा कि बूथ पर काम करने वाला कार्यकर्ता ही संगठन की शक्ति और भाजपा की जीत का आधार है.
उन्होंने कहा कि पार्टी की विजय का मंत्र ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ है, और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ पर सक्रिय रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष के पास अपने क्षेत्र के सभी वरिष्ठ, वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों तथा मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों की सूची होनी चाहिए, ताकि संगठनात्मक कार्यक्रमों और अभियानों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.
धर्मपाल सिंह ने मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी के चल रहे अभियानों की समीक्षा की और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा Government ने गांव, गरीब, किसान, वंचित, दलित और पिछड़ों सहित समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे पास उपलब्धियों का भंडार है, आवश्यकता है तो केवल उन्हें जनता तक पहुंचाने की. कार्यकर्ता सक्रिय रहकर इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें. धर्मपाल सिंह ने पार्टी द्वारा India रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान’ की रूपरेखा पर भी चर्चा की.
उन्होंने कहा कि यह अभियान युवाओं में राष्ट्रीय एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करेगा. इस अभियान के तहत 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक प्रदेशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें विधानसभा स्तर पर पदयात्राएं, 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी,’ और विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रतियोगिताएं शामिल हैं.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता की नींव रखी, और उनका जीवन आज भी संगठन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में भाजपा ने सरदार पटेल के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए देश को विकास और एकता के मार्ग पर आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरित होकर India को एकता, अखंडता और विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी छठ महापर्व की बधाई, बोले-सभी की मनोकामना पूरी हो

'गिरीश म्हात्रे के पिता भानजी पटेल हैं, गौरी गुप्ता एक पुरुष', राहुल गांधी के बाद अब आदित्य ठाकरे ने फोड़ा वोटर लिस्ट की गड़बड़ी का बम

Bihar Election 2025: बिहार में तेज प्रताप के कैंडिडेट की लगी लॉटरी, सुगौली में महागठबंधन उम्मीदवार बन गए श्याम

पति का बनाया अश्लील वीडियो, कहा- पैसे दो बरना… पत्नी के` डर से युवक पहुंचा थाने

पाकिस्तान की जरूरत नहीं... ईरान से पहली बार ट्रेन के जरिए अफगानिस्तान पहुंचा डीजल, तालिबान की बल्ले-बल्ले




