Patna, 1 नवंबर . बिहार के पूर्व Chief Minister और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में नीतीश कुमार की विदाई तय है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की अगली Government बन रही है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लोग 2005 में पहचानने लगे थे और यह पहचान लालू यादव ने ही दी थी. बिहार भाजपा के सभी नेता लालू जी के ‘प्रोडक्ट’ हैं.
एनडीए के कई नेता आज भी लालू के नाम का इस्तेमाल अपना Political करियर चमकाने के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है और इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है.
रोहिणी आचार्य ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कहते थे कि नौकरियां पैदा करना असंभव है. तेजस्वी यादव ने उस असंभव को संभव बना दिया. 5 लाख नियुक्ति पत्र बांटे. उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज आए दिन हत्या की जा रही हैं. मोकामा में हत्या कर दी जाती है, आरा से भी अपराध की घटनाएं सामने आई हैं. यहां तक कि Patna में भी व्यापारियों की हत्या हुई. उन्होंने सवाल किया कि कहां है सुशासन?
एनडीए के संकल्प पत्र पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एनडीए को घुटनों पर ला दिया है. जो-जो घोषणाएं तेजस्वी ने की थीं, एनडीए ने सिर्फ कॉपी-पेस्ट करने का काम किया है.
रोहिणी आचार्य ने कहा कि महिला अधिकारों पर तेजस्वी के प्रस्तावों को अपनाने में एनडीए को वर्षों लग गए. उन्होंने तो बस उन्हें अपने घोषणापत्र में शामिल कर लिया. 20 वर्षों से वे महिलाओं का सम्मान या सशक्तिकरण करने में नाकाम रहे हैं.
भाजपा और एनडीए महिलाओं का समर्थन करने का दावा करते हैं, फिर भी उनके उम्मीदवारों के चयन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व न्यूनतम है. महिलाओं की समानता के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता का अभाव है. महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा बताए कि इस चुनाव में कितनी महिलाओं को टिकट दिया है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वही एनडीए की Government है, जिसमें मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड हुआ. योगी आदित्यनाथ को उस पर बोलना चाहिए था. वे मोकामा और आरा की घटनाओं पर क्यों नहीं बोलते हैं?
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

Harsh Goenka Viral Post: बच्चों की स्टार्टअप पिच ने चुराया हर्ष गोयनका का दिल, कहा- शार्क टैंक और आइडियाबाज को भूल जाओ

'मेरी दिल्ली, मेरा देश'... लाल किला परिसर में स्थापना दिवस का मना जश्न, फूड फेस्टिवल के साथ संगीत का भी उठाया लुत्फ

हमारी सरकार अपराधियों को संरक्षण देती तो जदयू उम्मीदवार की गिरफ्तारी नहीं होती: चिराग पासवान

इसरो एक और कीर्तमान रचने के करीब, आज शाम संचार उपग्रह सीएमएस-03 की लांचिंग की तैयारियां पूरी

हैंडबॉल में डीएवी जालंधर, बिलासपुर विजेता,स्वर्गीय मनीष राणा हैंडबॉल प्रतियोगिता संपन्न,




