जालंधर, 10 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें अमृतसर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा की वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. नई वंदे भारत ट्रेन Monday यानी 11 अगस्त से अमृतसर से मां वैष्णो देवी के दरबार कटरा के बीच चलेगी.
कटरा से अमृतसर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन ट्रॉयल के लिए जालंधर पहुंची, तो रेल विभाग सहित भाजपा कार्यकर्ता और लोग स्वागत के लिए पहुंचे. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 11 अगस्त से यात्री सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन उत्तर रेलवे के तहत अमृतसर से शाम 4.25 बजे चलेगी, जो जालंधर 5.31 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी. Tuesday को छोड़कर यह ट्रेन हर दिन चलेगी.
पंजाब भाजपा के नए कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि मां वैष्णो देवी दरबार के लिए वंदे भारत ट्रेन शहीदों की धरती अमृतसर से शाम 4:00 बजे शुरू होकर देर रात कटरा पहुंचेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के जरिए आने वाले समय में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिलेगा.
अमृतसर से कटरा का सफर सिर्फ 5 घंटे 35 मिनट में पूरा होगा, जिससे श्रद्धालुओं को तेज, आरामदायक और समय बचाने वाला विकल्प मिलेगा.
वंदे भारत ट्रेन का नंबर 26405/26406 होगा और इसका रूट अमृतसर, ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी होकर कटरा तक है. अमृतसर से कटरा से पहले दिल्ली से कटरा और कटरा से श्रीनगर रूट पर वंदे भारत सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं, जो यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुई हैं.
नई ट्रेन के शुरू होने से अमृतसर और आसपास के जिलों से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा काफी आसान और तेज हो जाएगी.
एक महिला यात्री ने कहा कि पंजाब के बुजुर्गों के लिए यह अच्छी शुरुआत है. पहले लंबा सफर और अन्य ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब लोग वंदे भारत ट्रेन से आसानी से माता वैष्णो देवी का दर्शन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि वर्तमान में देशभर में 144 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन 2019 में पहली बार New Delhi से वाराणसी के बीच शुरू हुई थी, जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में इन ट्रेनों को समय-समय पर लॉन्च किया गया.
–
डीकेपी/
The post अमृतसर से कटरा तक नई वंदे भारत, पंजाब भाजपा के प्रमुख ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का जताया आभार appeared first on indias news.
You may also like
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
Aaj ka Mithun Rashifal 11 August 2025 :आज मिथुन राशि वालों की कम्युनिकेशन स्किल्स बनेंगी सफलता की चाबी! जानें कैसे
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया
प्रियंक कानूनगो ने 16 साल की उम्र में सहमति से यौन संबंध की अनुमति पर जताई चिंता
जम्मू: एकनाथ शिंदे ने रक्तदान शिविर में की शिरकत, मानव सेवा की जमकर की सराहना