वाशिंगटन, 23 जुलाई . पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 वीनस विलियम्स ने Wednesday को ‘डीसी ओपन’ विमेंस सिंगल्स के पहले दौर के मुकाबले में विश्व नंबर-35 पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया. यह 16 महीनों में वीनस का पहला सिंगल्स मैच था.
इसी के साथ 45 वर्षीय वीनस विलियम्स टूर-स्तरीय सिंगल्स मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बन गईं. इस लिस्ट में मार्टिना नवरातिलोवा शीर्ष पर हैं, जिन्होंने साल 2004 के विंबलडन में कैटालिना कास्टानो को शिकस्त दी थी. उस समय मार्टिना नवरातिलोवा 47 साल की थीं.
ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद वीनस विलियम्स ने कहा, “यह पहला कदम है. पहला मैच हमेशा बेहद मुश्किल होता है. लंबे ब्रेक के बाद पहला मैच खेलना कितना कठिन होता है, इसे बयां करना मुश्किल है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैच में उतरते समय मुझे पता था कि मेरे पास जीतने की क्षमता है, लेकिन असल बात जीतकर दिखाना है. इसलिए अच्छा खेलना और जीतना सबसे बेहतरीन है. मैं यहां अपने दोस्तों, परिवार, प्रियजनों और फैंस के साथ हूं, जिन्हें प्यार करती हूं. वह भी मुझे प्यार करते हैं.”
2023 के सिनसिनाटी टूर्नामेंट में वीनस विलियम्स ने तत्कालीन विश्व नंबर-16 वेरोनिका कुडरमेतोवा को हराया था. मतलब लगभग दो साल के अंतराल पर उनकी आखिरी दो जीत टॉप-35 खिलाड़ियों के खिलाफ रही हैं.
वीनस का दूसरे दौर में एक अन्य टॉप-35 खिलाड़ी से मुकाबला होगा. दूसरे दौर में उनकी पहली भिड़ंत पोलैंड की विश्व नंबर-24 मैग्डालेना फ्रेच से होगी. 5वीं वरीयता प्राप्त फ्रेच ने Monday को पहले दौर में क्वालीफायर यूलिया स्टारोडुबत्सेवा को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी है.
इससे पहले, वीनस ने 16 महीनों में अपने पहले पेशेवर टेनिस मैच में जीत हासिल की. Tuesday को उन्होंने ‘डीसी ओपन’ विमेंस डबल्स के पहले दौर में हैली बैप्टिस्ट के साथ मिलकर युगल वाइल्ड कार्डधारी यूजिनी बाउचार्ड और क्लर्वी न्गूनू को हराया था.
–
आरएसजी
The post वीनस विलियम्स बनीं टूर-स्तरीय सिंगल्स मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी appeared first on indias news.
You may also like
WI vs AUS 3rd T20I Pitch Report: जान लीजिए कैसा रहा है Saint Kitts के Warner Park की पिच का मिजाज़
इंग्लैंड इस टेस्ट मैच में केवल एक बार बल्लेबाजी करना चाहेगा : पोंटिंग
भारतीय सेना के लिए 2000 करोड़ रुपये का एंटी-एयर डिफेंस रडार खरीद समझौता
लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 6.51 लाख करोड़ की चपत
मुख्यमंत्री ने की स्वच्छता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक