Patna, 4 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां पूरे जोरों पर हैं. चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ Political दलों और नेताओं की रणनीतियां भी तेज हो गई हैं. लेकिन इस बार का माहौल कुछ अलग देखने को मिल रहा है.
जहां पहले कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी को लेकर नेताओं के पास जाते थे, वहीं इस बार मौजूदा विधायकों के टिकट कटवाने की होड़ मची है. इसका एक ताजा उदाहरण Saturday को Patna में देखने को मिला, जब लालू-राबड़ी आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.
Saturday को Patna स्थित लालू-राबड़ी आवास पर मखदुमपुर से आए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए मौजूदा विधायक सतीश कुमार दास के खिलाफ अपना विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने सतीश दास के खिलाफ ‘सतीश दास मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए. उनका कहना था कि मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है और मौजूदा विधायक लोगों की समस्याओं को सुनने या उन्हें हल करने में भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
मखदुमपुर के कार्यकर्ताओं का यह गुस्सा साफ दिखाता है कि वे अपने क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से मांग की कि मौजूदा विधायक को टिकट न दिया जाए और राजद अपनी चुनावी रणनीति में इस बात का ध्यान रखे.
इस स्थिति को देखते हुए राजद की वरिष्ठ नेता और पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी ने भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने की अपील की.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह घटना पार्टी के लिए एक चुनौती भी है, क्योंकि कार्यकर्ताओं का असंतोष मौजूदा विधायकों के खिलाफ मतभेद को बढ़ा सकता है और पार्टी की चुनावी ताकत को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, पार्टी नेतृत्व इस मुद्दे को सुलझाने और कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच तालमेल बनाए रखने की कोशिश में जुटा हुआ है.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर` ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
कांग्रेस ने किया झारखंड के सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा, कुमार राजा बने रांची महानगर के अध्यक्ष
उपायुक्त ने सात सेवानिवृत शिक्षकों को दी विदाई, की उज्ज्वल भविष्य की कामना
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99%` लोग नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
सडक पर बने गड्डों में रोजाना गिरते हैं लोग, युवाओं ने किया प्रदर्शन