मुरादाबाद, 10 अगस्त . समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद रुचि वीरा ने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के समर्थन में बयान दिया और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार से जवाब भी मांगा.
सपा नेता रुचि वीरा ने Sunday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे? वे अपनी जगह सही हैं और सबूत के साथ दस्तावेज दिखा रहे हैं. इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि साल 2022 में 18 हजार मरे हुए लोगों को जिंदा साबित कर दिया गया था. इसकी लिस्ट सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को सौंपी थी, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया. महाराष्ट्र के विधानसभा और Lok Sabha चुनावों में अचानक से एक करोड़ वोट बढ़ गए. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्ष एकजुट है. अगर जरूरत पड़ी तो विपक्ष सड़कों पर उतरेगा.
उन्होंने भारत के पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट मार गिराने के दावे पर कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. विपक्ष और देश की जनता को सही जवाब दिया जाए. संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा से जनता और विपक्ष संतुष्ट नहीं है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत क्या-क्या कार्रवाई की गई? कितने फाइटर जेट गिराए गए? इसकी जानकारी जनता को होनी चाहिए.
रुचि वीरा ने उत्तरकाशी आपदा को लेकर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. जब प्राकृतिक आपदा आती है तो सारे के सारे संसाधन धरे के धरे रह जाते हैं. अभी बादल फटा है, जिससे बाजार और गांव तबाह हो गए. अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितनी कैजुअल्टी हुई है. कई लोग लापता हैं, ऊपर वाला उन्हें सही सलामत रखे. धीरे-धीरे पता चलेगा कि कौन कहां पर है.
इससे पहले उन्होंने कहा था कि भाजपा को देश और बिहार में हार का डर सता रहा है, क्योंकि वह वोट को कटवाना चाह रही है. तमिलनाडु में कुछ और जुगाड़ कर रहे होंगे. भाजपा हार के डर से तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.
–
डीकेपी/
The post राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे, चुनाव आयोग जवाब दे : रुचि वीरा appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल, ग्रहों की चाल से बदल जाएगा आपका दिन, देखें भविष्यवाणी
Aaj ka Love Rashifal 11 August 2025 : सिंगल्स के लिए खुशखबरी! लव राशिफल बताएगा क्या मिलने वाला है ड्रीम पार्टनर
मप्रः शिवराज सिंह की फिर दिखाई संवेदनशील, कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे
किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू