Lucknow, 7 अक्टूबर . भोजपुरी Actor पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब परिवार से निकलकर सत्ता गलियारों तक पहुंच गया है. Actor के बलिया निवासी ससुर रामबाबू सिंह Tuesday को Lucknow पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे Chief Minister योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी बेटी के सम्मान और न्याय की मांग करेंगे. फिलहाल, रामबाबू सिंह Chief Minister योगी आदित्यनाथ से मिलने की तैयारी में हैं.
उनका कहना है कि वे किसी Political या व्यक्तिगत कारण से नहीं, बल्कि एक पिता के रूप में बेटी के सम्मान और सुरक्षा की गुहार लेकर आए हैं.
भोजपुरी Actor पवन सिंह के ससुर रामबाबू सिंह ने से बातचीत में कहा कि हमारी बस इतनी मांग है कि बेटी को सम्मान के साथ रखें. जो घटनाक्रम हुआ उसके बारे में उन्होंने कहा कि हमारी बेटी उनसे बात करने ही आई थी, लेकिन उन्होंने बातचीत नहीं की और उल्टा Police को भेज दिया. पैसे दे दिए होंगे. Police पहुंच गई और बेटी को ले जाने लगी तो उसने कहा, “मेरा क्या जुर्म है, यह बताएं.” उन्होंने Police से कहा, “मेरा गुनाह क्या है?” हम यह चाहते हैं कि हमें इंसाफ मिले. इसके लिए Chief Minister योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने जा रहे हैं और बेटी के लिए न्याय की मांग करेंगे.
इसके पहले उनका एक वीडियो social media में वायरल हो रहा है जिसमें वह Chief Minister योगी से इंसाफ की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में Chief Minister से अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगाई है. वह वीडियो में कह रहे हैं कि जो योगी जी की पार्टी का मूल मंत्र है, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,’ आज मेरी बेटी बहुत दुर्दिन देख रही है. वह तड़फ रही है. मैं भी बीमार चल रहा हूं. आज हूं कल नहीं रहूंगा. मेरी बेटी का क्या होगा? उसे इंसाफ दिलाएं, बेटी को न्याय मिले. यही हमारी मांग है. उनका यह वीडियो social media पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ज्ञात हो कि भोजपुरी सिनेमा के Actor पवन सिंह का पारिवारिक विवाद गरमाता जा रहा है. पत्नी ज्योति और उनके बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में ज्योति Actor के घर Lucknow पहुंचीं और फूट-फूटकर रोईं. उन्होंने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए हैं. यहां आकर उन्होंने कहा कि उन्हें घर में जाने नहीं दिया जा रहा है और उनके लिए Police बुलवाई गई है. साथ ही उन्होंने Actor पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.
ज्योति सिंह ने इसका पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस पर भोजपुरी Actor ने social media पर पलटवार किया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मैं अपने जीवन में एक हीं बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सब की जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा? ज्योति सिंह क्या यह सच नहीं है, कि कल सुबह आप मेरी सोसायटी में आई तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पर बुलाया और करीब 1:30 घंटे हमलोगों की वार्तालाप हुई. आपके द्वारा बस एक ही रट कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं. समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने Police बुलाया, जबकि सच्चाई यह है कि Police सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनके उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो.
उधर उनकी पत्नी ने भी पलटवार करते हुए लिखा कि पति देव पवन सिंह क्या सच है और क्या झूठ- यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है. मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए. जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं और जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ़्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज cctv में उपलब्ध है. मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे.
–
विकेटी/एसके/एएस
You may also like
कप्तानी दूर की बात, पहले टी20 टीम में जगह पक्की कर लें, शुभमन गिल को लेकर आया बड़ा बयान
ये लोग भूल से भी ना खरीदें Mahindra Thar, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
करवा चौथ पर चांद दिखने से पहले करें ये खास काम, मिलेगा व्रत का पूरा फल!
UGC NET Dec 2025: शुरू हुए यूजीसी नेट दिसंबर के रजिस्ट्रेशन, इन कैंडिडेट्स के लिए ₹325 फीस, ऐसे भरें फॉर्म
पीएमएलए ट्रिब्यूनल का आदेश: हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त कार वापस करे ईडी