मधुबनी, 20 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आने वाले हैं. उनके आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कई अन्य मंत्रियों और नेताओं के साथ यहां पहुंचे.
प्रधानमंत्री मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि पीएम मोदी के आगमन से मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर है. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बातचीत की.
इसी क्रम में उन्होंने झंझारपुर भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर संगठनात्मक स्तर पर तैयारियों की चर्चा की.
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी रविवार को मधुबनी पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आगामी 24 अप्रैल को बिदेश्वर स्थान, मधुबनी में होने वाली प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज मधुबनी में आयोजित मधुबनी एवं दरभंगा जिले के मंत्री, सांसद, विधायक तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ शामिल हुआ. इसमें जनसभा को ऐतिहासिक बनाने से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई.”
उन्होंने दावा किया कि मिथिला एक ऐतिहासिक जनसभा का साक्षी बनेगा. इस जनसभा में मधुबनी तथा आसपास के 13 जिलों के लोग पहुंचेंगे. भाजपा नेताओं के मुताबिक, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में आयोजित ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेंगे और इस मौके पर एक रैली को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वह विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
निशिकांत दुबे ने सीएम सरमा का पोस्ट री शेयर कर कहा, 'हाय, इस कैद को जेल और जंजीर भी दरकार नहीं'
दिल्ली में खतरनाक इमारतों पर एमसीडी का शिकंजा, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
त्रिपुरा : बाढ़ की आशंका पर बेलोनिया के ग्रामीणों ने बांग्लादेश के तटबंध बनाने पर जताई चिंता
ओडिशा: सीएम माझी ने मां समलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की, समलेई परियोजना का जायजा लिया
दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने पेश की इंसानियत की मिसाल, खंडहर में पड़ी बच्ची को बचाया