उदयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran News). शनिवार तड़के से शुरू हुई तेज बारिश ने उदयपुर शहर और जिलेभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए और कई मार्ग बंद करने पड़े. कैचमेंट एरिया में तेज पानी की आवक से झीलों और बांधों का स्तर तेजी से बढ़ गया, जिसके चलते उदयसागर और मानसी वाकल बांध के गेट खोलने पड़े.
एकलिंगपुरा ब्रिज पर भरे पानी में 30 बच्चों से भरी स्कूल बस फंस गई. इस दौरान मौके से गुजर रहे उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बस को धक्का देकर बाहर निकाला और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, लगातार बारिश और जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह ही सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया. अचानक छुट्टी से अभिभावकों और बच्चों को खासी परेशानी हुई.
बांधों के गेट खोले गएकैचमेंट एरिया में भारी बारिश से झीलों और बांधों का स्तर तेजी से बढ़ा.
-
उदयसागर बांध: गेट पहले 1-1 फीट खुले थे, जिन्हें बढ़ाकर 3-3 फीट और बाद में 5-5 फीट खोल दिया गया.
-
मानसी वाकल बांध: एक गेट 6 इंच और दो गेट 4-4 इंच खोल दिए गए.
-
झाड़ोल और ओगणा क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर आ गए.
-
बदराणा और मोहम्मद फलासिया मार्ग बाधित रहे.
-
ओगणा से झाड़ोल जाने वाला थोबावाड़ा मार्ग बंद हो गया.
-
रोयली नदी के उफान पर आने से ओगणा-झाड़ोल मार्ग ठप पड़ा.
-
पड़ावली में वाकल नदी पर पुल के ऊपर से पानी बहने पर गोगुंदा-ओगणा मार्ग बंद कर दिया गया.
भारी बारिश और रेड अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की. सलूंबर कलेक्टर ने भी क्षेत्र में अवकाश की घोषणा की.
कुराबड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुलावास स्थित करमाल स्कूल की बाउंड्री वॉल देर रात तेज बारिश से गिर गई. गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.
You may also like
IND vs WI: वेस्टइंडीज के लिए कमाल कर गए जॉन कैंपबेल, शतक ठोक कर कैरेबियाई टीम में फूंकी जान
Sarkari Job Alert 2025: 10वीं पास के लिए पंचायत सचिव की नौकरी, यहां निकली 1483 वैकेंसी, 50000 तक महीने की सैलरी
Karnataka Politics Boils Over RSS: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने आरएसएस के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की, दूसरे वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया भारतीय तालिबान
यॉट पर रोमांटिक तस्वीरें — जस्टिन ट्रूडो व कैटी पेरी के रिश्ते की 'कन्फर्मेशन' वाली अफवाहें तेज़
VIDEO: श्री चरणी ने डाली कमाल की बॉल, सदरलैंड की हो गई बत्ती गुल