चंडीगढ़, 6 अगस्त . दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले दो दिनों में इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में 5 से 7 अगस्त तक बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
उत्तराखंड के कुछ जिलों, जैसे रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, और देहरादून, में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी है. हरियाणा और पंजाब में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, खासकर उत्तरी हिस्सों में. उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ का खतरा भी है.
मौसम विभाग ने नदियों के जलस्तर पर नजर रखने और निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है.
आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने से बातचीत में कहा कि भारी बारिश के साथ बादल फटने की घटनाओं को रोकना संभव नहीं है, लेकिन उनके प्रभाव को कम करने के लिए कई उपाय किए जाने चाहिए. नदियों और नालों के पास स्थित लोगों, घरों और परियोजनाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे जानमाल के नुकसान को कम किया जाए.
उन्होंने कहा कि यमुनानगर, चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है. इसमें दो दिनों में कमी आएगी. बीच-बीच में बारिश होगी. अगस्त माह में अच्छी बारिश होगी. महीने के दूसरे सप्ताह में भी भारी बारिश होगी. मानसून के हिसाब से हरियाणा और पंजाब में बारिश हो चुकी है.
मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड में और बारिश होने की संभावना है, जहां Wednesday सुबह से जारी बारिश के कारण लगभग 22 सेमी बारिश दर्ज की गई. इस सप्ताह दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी हल्की बारिश की संभावना है. देश भर के कई अन्य राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं.
–
डीकेएम/एबीएम
The post दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर : आईएमडी appeared first on indias news.
You may also like
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर