Next Story
Newszop

रायपुर में 500 मीटर लंबी 'तिरंगा यात्रा' आयोजित, सीएम विष्णुदेव साय ने लिया हिस्सा

Send Push

रायपुर, 13 अगस्‍त . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में Wednesday को ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर पूरा देश तिरंगे से सजा हुआ है. हर कोई अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहा है और तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. लोग अपने घरों पर तिरंगा लगा रहे हैं और तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं.

उन्‍होंने बताया कि इसी क्रम में Wednesday को रायपुर के भाजपा और अन्य संगठनों के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा शहीद भवन से निकाली गई. 500 मीटर लंबा तिरंगा लेकर यात्रा निकाली गई. सभी वर्ग के लोगों ने इसमें सहभागिता दी. इसके साथ ही आर्मी के रिटायर्ड ऑफिसर भी शामिल हुए. सभी को तिरंगा यात्रा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. साथ ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे प्रदेशवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 15 अगस्‍त की शुभकामनाएं देते हुए समाज से अपील की है कि आजादी के इस महापर्व के बारे में अपने बच्‍चों और युवा पीढ़ी को बताएं और जागरूक करें.

इससे पहले, Chief Minister विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की उपस्थिति में राज्य के विकास का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया था.

साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट वित्त मंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में राज्य नीति आयोग ने प्रदेश में अनेकों जगह बैठक करके, हर वर्ग से सलाह लेते हुए करीब 1 लाख लोगों से संपर्क कर तैयार किया है. इसके लिए मैं वित्त मंत्री और राज्य नीति आयोग को बधाई देता हूं.

एएसएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now