New Delhi, 7 नवंबर . दिल्ली Police ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से ब्रिटिश नागरिक के फरार होने के मामले में First Information Report दर्ज की है. इस मामले में Police ने संबंधित एयरलाइंस के स्टाफ से पूछताछ की है.
यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर सुरक्षा चूक से भी जुड़ा मामला था. ब्रिटिश नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया और शहरी इलाके में घुस गया. अभी तक इस ब्रिटिश नागरिक को पकड़ा नहीं गया है.
बताया जाता है कि यह मामला 28 अक्टूबर का है. ब्रिटिश नागरिक 28 अक्टूबर को थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. यहां से उसे एयर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट से लंदन जाना था, लेकिन अगले दिन मौका मिलते ही वह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से भाग गया.
दिल्ली Police के अधिकारियों ने बताया कि इस नागरिक को यूके डिपोर्ट किया जाना था. उसे थाईलैंड से दिल्ली होते हुए यूके ले जाना था. हालांकि, दिल्ली में लेओवर और बाकी फॉर्मेलिटी के दौरान वह बाहर निकल आया और फरार हो गया. इमिग्रेशन एरिया से भागने के बाद ब्रिटिश नागरिक शहरी इलाके में प्रवेश कर गया.
फिलहाल, दिल्ली Police और सुरक्षा एजेंसियां ब्रिटिश नागरिक की तलाश में हैं, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ब्रिटिश नागरिक कैसे सुरक्षा घेरे को पार कर शहर तक पहुंच गया?
–
डीसीएच/
You may also like

हरियाणा: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, मानेसर लैंड स्कैम में CBI कोर्ट में तय होंगे आरोप

अफगानिस्तान से तालिबानी मार रहे, खैबर में TTP आतंकी मचा रहे तबाही, अब कहीं भारत... ऑपरेशन सिंदूर 2 के खौफ में पाकिस्तानी

माइकल जैक्सन की बायोपिक Michael का टीजर रिलीज, भतीजे जाफर जैक्सन पर्दे पर बने हैं 'किंग ऑफ पॉप'

भारती सिंह को हर्ष ने दी 15 लाख वाली VIRAL घड़ी, पहनने में पति-पत्नी को करनी पड़ी मशक्कत, रो पड़ीं लाफ्टर क्वीन

दादा का सपना पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर ने ली भारतीय नागरिकता, अब भारत के लिए खेल सकेगा फुटबॉल




