मुंबई, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran). आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ Box Office पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के दसवें दिन भी फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊंचाई पर बना हुआ है. वहीं, हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ इसका टक्कर का मुकाबला जारी है.
10वें दिन भी कमाई जारीकरीब 135 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘थामा’ को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी. अब गुरुवार (10वें दिन) की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट बताती है कि फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही, ‘थामा’ का कुल Indian Box Office कलेक्शन 108.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
डे वाइज ‘थामा’ का कलेक्शन रिपोर्ट-      डे 1: ₹24 करोड़ 
-  डे 2: ₹18.6 करोड़ 
-  डे 3: ₹13 करोड़ 
-  डे 4: ₹10 करोड़ 
-  डे 5: ₹13.1 करोड़ 
-  डे 6: ₹12.6 करोड़ 
-  डे 7: ₹4.3 करोड़ 
-  डे 8: ₹5.75 करोड़ 
-  डे 9: ₹3.65 करोड़ 
-  डे 10: ₹3.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट) कुल कलेक्शन: ₹108.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट) 
‘थामा’ की कहानी में हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलता है. आयुष्मान और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की मजबूत स्क्रिप्ट, ह्यूमर और म्यूजिक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहे हैं.
अगर इसी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ती रही, तो आने वाले दिनों में ‘थामा’ 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है.
You may also like
 - हाथ में बंधा था प्लास्टर, स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाती रही बहादुर लड़की, नैनीताल में उस रात हुआ क्या था?
 - दिल्लीवालों के पानी के बिलों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
 - दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद अदाणी पावर पर बुलिश ग्लोबल ब्रोकरेज, टारगेट प्राइस बढ़ाकर 195 रुपए किया
 - IBPS क्लर्क वैकेंसी बढ़कर हुई 13,000 से ज्यादा , यहां रिवाइज्ड स्टेट-वाइज वैकेंसी देखें
 - IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया 125 पर ऑलआउट,अभिषेक शर्मा-हर्षित राणा के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप





