रांची, 22 अक्टूबर . Jharkhand में गैंगस्टर प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के गुर्गों तक Pakistan से हथियारों की सप्लाई हो रही है. इन हथियारों की बदौलत Jharkhand के कारोबारियों को धमकाने और उनसे रंगदारी वसूलने के मामले में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी सहित पांच अपराधियों को रांची Police ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में इनामुल हक उर्फ बबलू खान, रवि आनंद उर्फ सिंघा, मो शाहिद उर्फ अफरीदी खान, मो सेराज उर्फ मदन, और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा शामिल हैं. इनके पास से तीन लोडेड पिस्टल, सात मैगजीन और 13 जिंदा गोलियां बरामद हुईं. रांची Police ने Wednesday शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
रांची के एसएसपी राकेश रंजन को प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर उन्होंने एक स्पेशल टीम गठित की, जिसने रांची में पारचुट्ट ओवर ब्रिज के पास काले रंग की टाटा सफारी में बैठे चार अपराधियों को दबोचा.
Police पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यूएई में बैठे गैंगस्टर प्रिंस खान और Jharkhand में जेल में बंद सुजीत सिन्हा के गिरोह ने कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए हाथ मिला लिया है. प्रिंस खान Pakistan से ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप India मंगवाता है. इसके बाद इन हथियारों का इस्तेमाल Jharkhand समेत देश के अन्य हिस्सों में बड़े कारोबारियों और पूंजीपतियों को डराकर रंगदारी वसूलने के लिए किया जाता है.
रांची में इनामुल हक अपने गुर्गों के साथ इन दोनों गैंग के लिए वसूली करता था. वसूली गई रकम सुजीत सिन्हा के माध्यम से यूएई में बैठे प्रिंस खान तक पहुंचाई जाती थी. Police ने बताया कि हाल में शहर के डोरंडा थाना क्षेत्र में हुई हवाई फायरिंग में भी इसी गिरोह का हाथ था. गिरफ्तार अपराधियों में इनामुल हक पहले भी हत्या, हमला और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है.
इस कार्रवाई में रांची के डीएसपी संजीव बेसरा, Police इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बीआईटी ओपी प्रभारी अजय कुमार दास सहित कई Police अफसर और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बाबा केदार की डोली उखीमठ के लिए रवाना
Skin Care Tips- बेदाग औऱ ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल टोनर, जानिए इनके बारे में
Airtel Recharge Plan- Airtel मात्र 195 रूपए में दे रहा हैं ये सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल्स
वसीयत विवाद के बीच करिश्मा कपूर का दिवाली पर क्रिप्टिक पोस्ट, करीना बोलीं- मेरी बहन दुनिया की सबसे मजबूत लड़की!
Health Tips- वजन कम करने के लिए लोग करते हैं ये गलतियां, कहीं आप तो नहीं उनमें से