चंडीगढ़, 1 नवंबर . पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच एक नए विवाद ने जोर पकड़ लिया है. भाजपा का आरोप है कि दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल को चंडीगढ़ में 7-स्टार बंगला आवंटित किया गया है. इस दावे पर Saturday को Chief Minister भगवंत मान ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि भाजपा भ्रम फैलाकर पंजाब के असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि कोठी नंबर 50 को लेकर फैलाया जा रहा ‘शीशमहल’ वाला प्रचार पूरी तरह झूठा और निंदनीय है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हाउस नंबर 45 Chief Minister का आधिकारिक निवास है, जबकि हाउस नंबर 50 Chief Minister का कैंप ऑफिस और गेस्ट हाउस है. उन्होंने कहा कि यह घर मेरे आधिकारिक आवास का हिस्सा है. वहां किसी भी आगंतुक या अतिथि से मुलाकात होती है और वे ठहर भी सकते हैं.
सीएम मान ने भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल ‘शीशमहल’ में रहते हैं. मैं दस्तावेजों के साथ साफ कर देना चाहता हूं कि ऐसा कुछ नहीं है. क्या भाजपा बताएगी कि अगर कोई Chief Minister अपने कैंप ऑफिस में अतिथियों से मिलता है तो क्या उसे ‘शीशमहल’ कहा जाएगा?
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पंजाब के लिए कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए वे इस स्तर तक गिर गए हैं और मेरे फर्जी वीडियो तक फैला रहे हैं.
सीएम मान ने तंज कसते हुए कहा कि अगर शीशमहल देखना है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिसवां स्थित बंगले या सुखबीर बादल के सुखविलास रिजॉर्ट को देखिए. जब कोई आम आदमी चुनाव जीतकर Chief Minister बनता है और सीएम हाउस में रहने लगता है तो भाजपा उसे शीशमहल कहने लगती है.
उन्होंने कहा कि हम जनता द्वारा चुने गए हैं, ये मकान जनता के ही हैं. भाजपा कहती है कि मेरे मेहमान शीशमहल में ठहरते हैं. केजरीवाल साहब कभी-कभी यहां रहते हैं, कभी गेस्ट हाउस में. भविष्य में भी कई अतिथि यहां आएंगे. गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस जैसे अवसरों पर जब मेहमान आएंगे तो हमें ऐसे गेस्ट हाउसों की जरूरत पड़ती है. आगे चलकर हम अन्य जिलों में भी ऐसे गेस्ट हाउस बनवाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर शीशमहल देखना है तो रवनीत बिट्टू का घर देखिए, जो Governmentी आवास खाली नहीं कर रहे हैं. जल्द ही ये लोग हमारी कारों को लेकर भी राजनीति शुरू कर देंगे.
सीएम मान ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा के फर्जी प्रचार और अफवाहों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि शीशमहल असल में भाजपा का दिल्ली वाला दफ्तर है. पंजाब के लोगों को गुमराह करने के लिए वे सस्ती राजनीति पर उतर आए हैं, क्योंकि Gujarat जैसे राज्यों में आम आदमी पार्टी का विस्तार उन्हें असहज कर रहा है.
सीएम मान ने आगे कहा कि हाउस नंबर 45 Chief Minister का निवास है और हाउस नंबर 50 Chief Minister का गेस्ट हाउस व कैंप ऑफिस है.
–
पीएसके/डीकेपी
You may also like

सबसे सामने मत पूछो... पाकिस्तान के हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट पर ख्वाजा आसिफ ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या है सच्चाई

दुलारचंद मर्डर बना राजनीतिक मुद्दा, लेकिन आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों की एनडीए-महागठबंधन में भरमार, देखिए लिस्ट

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में चुनी गेंदबाजी, संजू सैमसन समेत 3 खिलाड़ी बाहर

अलीबाग में शाहरुख के 60वें जन्मदिन का जश्न, करण जौहर से रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे तक, एक छत के नीचे कई सितारे

अपनीˈ लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी﹒




