रांची, 13 जुलाई . झारखंड में शीर्ष पदों पर बैठे लोग भी साइबर अटैक का शिकार हो रहे हैं. अपराधी सरकार के मंत्री और अफसरों से लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तक की डिजिटल सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ऐसे दो मामले सामने आए. एक तरफ जहां State government की कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया, वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक एक्स अकाउंट को हैक कर उस पर अवांछित पोस्ट कर दिया गया.
पुलिस का साइबर ब्रांच दोनों मामलों में आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा है. मंत्री का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए जाने के मामले में रांची के नामकुम निवासी अर्सलान दरवानी नामक एक व्यक्ति को आरोपित बनाया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि अब तक उसके ठिकाने का पता नहीं चल पाया है.
मंत्री के आप्त सचिव मनोरंजन कुमार ने साइबर पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि मंत्री का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए जाने से उनकी निजता भंग हो रही है और इससे उनकी सामाजिक-राजनीतिक प्रतिष्ठा को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है. पुलिस को दिए गए आवेदन में अवैध रूप से संचालित किए गए फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.
इधर, झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का एक्स अकाउंट हैक कर लिए जाने के मामले पर राज्य के Chief Minister हेमंत सोरेन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है. सोरेन ने ‘एक्स’ के भारत स्थित कार्यालय से भी इस संबंध में संज्ञान लेने को कहा है.
सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, ‘ झामुमो का आधिकारिक एक्स हैंडल आसामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया है. झारखंड पुलिस संज्ञान लेकर इस मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करे. एक्स कृपया इस मामले में संज्ञान ले.’
जानकारी के अनुसार, झामुमो का एक्स हैंडल Saturday रात हैक किया गया है. इसके बाद इसपर एक अवांछित तस्वीर शेयर की गई है. इस अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या दो लाख से ज्यादा है. इस अकाउंट के जरिए पार्टी की ओर से प्रतिदिन औसतन 5 से 10 पोस्ट और सूचनाएं शेयर की जाती हैं. पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर आखिरी पोस्ट 12 जुलाई को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर शेयर किया गया है.
–
एसएनसी/एएस
The post साइबर अपराधियों ने झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी से लेकर मंत्री तक के सोशल अकाउंट्स में लगाई सेंध, एक आरोपी की पहचान first appeared on indias news.
You may also like
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने, नाना पाटेकर की क्रांतिवी का आइकॉनिक सीन जो कभी लिखा ही नहीं गयाˈ
गुजरात में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी, सीएम खुद ले रहे जानकारी
पंजाब सरकार के खिलाफ बेरोजगार सांझा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता, 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किसˈ
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 500 मिलियन रुपये का आंकड़ा पार