चमोली, 21 जुलाई . केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना का लाभ उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली के लाभार्थियों को भी मिल रहा है, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और उनके चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है.
इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिमाह गेहूं और चावल मुफ्त प्रदान किया जाता है, जिससे उनके घर का चूल्हा जल रहा है.
स्थानीय लाभार्थियों ने इस जनकल्याणकारी योजना के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है.
चमोली के मेघवार गांव के रहने वाले लाभार्थी होरी लाल ने बताया, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हमें हर महीने 18 किलो चावल और 12 किलो गेहूं मुफ्त मिलता है. इस राशन से हमारे परिवार का खर्च काफी हद तक कम हो गया है. पहले राशन खरीदने के लिए हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह मुफ्त राशन हमारी जिंदगी को आसान बना रहा है.”
होरी लाल ने आगे कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है और इससे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की मदद पहुंच रही है. मैं पीएम मोदी का आभार जताता हूं.
इसी तरह एक गल्ला विक्रेता देवेंद्र कंडारी ने कहा कि पीएमजीकेएवाई केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण खाद्य सुरक्षा योजना है. इस योजना ने न केवल आर्थिक सहारा दिया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि हम लोगों के परिवार को भूखा न रहना पड़े. मुफ्त राशन मिलने से हम लोगों का पैसा अन्य जरूरतों के लिए बच रहा है. हमारे यहां 120 कार्ड धारक हैं, जिन्हें हर महीने राशन मिलता है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना सामान्य परिवार के लिए सबसे बड़ा वरदान है. यह योजना गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने में कारगर सिद्ध हो रही है. हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं.
–
एकेएस/एबीएम
The post चमोली में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से ग्रामीणों को मिल रहा मुफ्त राशन, केंद्र सरकार का जताया आभार appeared first on indias news.
You may also like
शादी से पहले पड़ोसी ने छत पर बुलाया, रात में मिलने का बना प्लान, अगली सुबह खटिया पर यूं मिली लड़की`
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें – जानिए क्यों कांपते थे दुश्मन`
सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक`
पूरे इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ बेंच गर्म करता रह जाएगा यह सूरमा! कभी अंग्रेजों की धज्जियां उड़ा दी थी
मॉर्निंग की ताजा खबर, 22 जुलाई: उपराष्ट्रपति का इस्तीफा, यूरोप में इजरायली सैनिक गिरफ्तार, निमिषा प्रिया मामले में नया मोड़... पढ़ें अपडेट्स