मुंबई, 2 मई . अभिनेत्री पलक तिवारी की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 60 लाख से ज्यादा की कमाई की. मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची पलक ने बप्पा के दर्शन किए.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर पलक ने कैप्शन में “ओम” लिखा. पहली तस्वीर में वह नारंगी रंग के सूट सलवार के साथ माथे पर दुपट्टा ओढ़े नजर आईं. टीका लगाए वह मंदिर में हाथ जोड़े भक्ति में लीन दिखाई दीं. तस्वीरों के साथ पलक ने साल 2012 में आई प्रियंका चोपड़ा जोनास और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘अग्निपथ’ के गाने “देवा श्री गणेशा” को भी जोड़ा.
‘द भूतनी’ में उनके साथ अभिनेता संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मौनी ने एक चुड़ैल का किरदार निभाया है. ‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स ने प्रस्तुत किया है, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म जी स्टूडियो के साथ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
हाल ही में पलक तिवारी ने ‘द भूतनी’ के सेट से जुड़ा एक खूबसूरत किस्सा सुनाया था. पलक ने बताया कि उन्होंने और निर्देशक सिद्धांत सचदेव ने फिल्म ‘द भूतनी’ की शूटिंग के दौरान एक कुत्ते को गोद लिया था. पलक तिवारी ने बताया कि फिल्म के सेट पर शरारतें, हंसी-मजाक और नॉनस्टॉप मस्ती का माहौल रहता था. सिद्धांत सर और मैंने शूटिंग के दौरान एक कुत्ते के बच्चे को गोद लिया और हमारा उस प्यारे, सुंदर पिल्ले से लगाव हो गया. वह जल्दी ही सेट पर सभी का दुलारा बन गया. वह शॉट्स के बीच घूमता रहता, सीन के बीच में आकर उसे बाधित करता और कलाकारों और क्रू के के साथ खूब मस्ती करता था. हालांकि, शेड्यूल के अंत में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत से पूरी टीम दुखी हो गई थी.”
पलक तिवारी की पहली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थी, एक्शन कॉमेडी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है, जिसमें पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, जगपति बाबू, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, मालविका शर्मा और राघव जुयाल भी हैं.
अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक को हार्डी संधू के हिट म्यूजिक वीडियो “बिजली बिजली” से पहचान मिली.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
कुछ करने की ललक हो तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती आपके क़दम, गरीब किसान के लड़के की कहानी बयाँ करती है कुछ ऐसा ही … 〥
PPF s NPS: रिटायरमेंट के लिए इन दोनों में से सबसे बढ़िया प्लान कौन सा है? यहां जानिए उसकी डिटेल 〥
महिला का अजीब दावा: हवा के झोंके ने किया मुझे प्रेग्नेंट. 15 मिनट में पैदा हुआ बच्चा 〥
अनोखी लव स्टोरी: गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट कर उसकी मां के साथ भाग गया प्रेमी, जाने फिर क्या हुआ 〥
Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें ये चमत्कारी उर्वरक, सैकड़ों करेलों से झूल जाएगी बेल पौधे की ग्रोथ में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम 〥