पटना, 1 जुलाई . बिहार के मंत्री जमा खान ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने की ऐसी जल्दबाजी में हैं कि कुछ भी बोल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीतिक पार्टियां अल्पसंख्यक समुदाय को बहकाने में लगी हुई हैं, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. पटना के गांधी मैदान में वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 को लेकर मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के मंत्री जमा खान ने कहा कि राजनीतिक लोगों ने मंच बनाया था और लोगों को भावना में बहाने की कोशिश की.
उन्होंने जोर देकर कहा जब तक सीएम नीतीश कुमार बिहार में हैं, तब तक किसी को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अल्पसंख्यकों के विकास कार्य हुए हैं और सब कुछ सौहार्द और भाईचारे के साथ हुआ है. यह पूरा बिहार और अल्पसंख्यक समाज भी जानता है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए ज़मा खान ने कहा कि विपक्ष की दुकान बंद होने वाली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बनेगी, इसलिये ये लोग परेशान हैं. उन्होंने अपने समाज के लोगों से कहा कि यह सच है कि जो भी कार्य हुए, वह नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही हुए हैं. जब तक वे हैं, किसी को कोई परेशानी नहीं होने वाली है.
राजद नेता तेजस्वी यादव के सरकार बनने के बाद वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 को कूड़ेदान में फेंकने के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि वे कुछ भी बोल सकते हैं. उनकी बातों को मैं सुनना भी नहीं चाहता. वे मुख्यमंत्री बनने की जल्दबाजी में हैं. उन लोगों ने बिहार में क्या किया है, वह सभी लोग जानते हैं. यह बिहार नीतीश कुमार के विकास का बिहार है. आने वाले दिनों में भी वे आएंगे और सबका सम्मान होगा. इस बार भी सरकार विकास की बनेगी. उन्होंने पूरे बिहार को अपना परिवार माना है. नीतीश कुमार जाति की नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करते हैं. उन्होंने बिहार का सम्मान बढ़ाया है.
–
एमएनपी/एएस
The post मुख्यमंत्री बनने की जल्दी में तेजस्वी यादव, कुछ भी बोल सकते हैं : बिहार के मंत्री जमा खान first appeared on indias news.
You may also like
दिल्ली को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा है : सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए लोगो और मैस्कॉट 'वीराज' का अनावरण
02 जुलाई से 10 जुलाई के बीच इन राशियों को अमीर बनने से कोइ नही रोक सकता
खुद को आग लगाने वाले प्रोपर्टी डीलर ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
मप्रः एमपीयूडीसी की 'लोगो' तैयार करने के लिए पुरस्कार योजना