जोधपुर, 3 नवंबर . Rajasthan के जोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने Monday को Government से पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और विपक्ष पर राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने से बात करते हुए कहा, “श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी फलोदी की तरफ से दर्शन करके आ रही थी, तभी वह खड़ी ट्रेलर से अचानक टकरा गई. गाड़ी में 18 लोग थे, जिसमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हैं, जिसमें एक का फलोदी में और दो का जोधपुर में इलाज चल रहा है. उनका एक्सपर्ट डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. हमारी प्राथमिकता है कि वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें.”
विपक्ष द्वारा Government पर सवाल उठाए जाने को लेकर दिलावर ने कहा, “यह तब करना चाहिए, जब Government पीड़ितों को मुआवजा नहीं दे. लेकिन इसके बावजूद अगर वे विरोध कर रहे हैं, तो यह सिर्फ एक Political चाल है.”
दरअसल, Rajasthan के जोधपुर जिले में Sunday को उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
मृतक और घायल सभी श्रद्धालु थे जो बीकानेर के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे. देर रात जब उनकी टेंपो ट्रैवलर मतोड़ा इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर Police और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.
घायलों को तुरंत फलोदी अस्पताल और जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
–
एससीएच
You may also like

बिना टॉयलेट के हॉस्टल, जेनरल डब्बों में सफर से लेकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी तक, भारतीय महिला क्रिकेट के शानदार बदलाव की कहानी

भारत के त्रिशूल से क्यो बौखलाई पाकिस्तानी सेना, मुल्ला मुनीर के बड़बोले जनरल की धमकी, बोले- देंगे कड़ी प्रतिक्रिया

एयर इंडिया के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाईट के पायलट को दिखी तकनीकी दिक्कत, 172 यात्री सुरक्षित

बिहार: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज, ललन सिंह और सम्राट चौधरी के रोड शो पर कार्रवाई

Bihar Election 2025: बिहार से सटे यूपी के सीमा क्षेत्र में शराब की दुकानें दो दिन रहेंगी बंद




