New Delhi, 3 अक्टूबर . दिल्ली में आरकेपुरम थाना Police ने हिट-एंड-रन मामले को सुलझाते हुए आरोपी सत्यवीर सिंह (39) को गिरफ्तार कर लिया है. डेरोली जाट, महेंद्रगढ़ (Haryana) निवासी आरोपी की क्षतिग्रस्त मारुति अर्टिगा कार भी बरामद कर ली गई है. यह घटना भीकाजी कामा प्लेस के पास रिंग रोड पर हुई थी.
Police के मुताबिक, एक पीसीआर कॉल मिली कि रिंग रोड पर होटल हयात रीजेंसी के पास एक अज्ञात वाहन ने दुर्घटना को अंजाम दिया. एसआई मनीष मीणा और हेड constable योगेश तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां एक क्षतिग्रस्त सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल मिली.
घायल बिजेंद्र कुमार मीणा (43) निवासी दौसा (Rajasthan ) को पहले ही एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था. चूंकि कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था, Police ने मेडिकल रिपोर्ट, घटनास्थल के निरीक्षण और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर First Information Report दर्ज की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए, इंस्पेक्टर रविंदर कुमार त्यागी, एसएचओ आरके पुरम, के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई मनीष मीणा, हेड constable योगेश और constable लोकेश शामिल थे.
इस टीम ने एसीपी बब्बर भान, वसंत विहार, के मार्गदर्शन में काम किया. Police ने रिंग रोड पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से धौला कुआं तक के cctv फुटेज की जांच की. फुटेज में एक सफेद मारुति अर्टिगा कार मोटरसाइकिल के पीछे दिखी, लेकिन कम रोशनी के कारण नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं थी.
टीम ने सफदरजंग एन्क्लेव, आर.के. पुरम, मोती बाग, धौला कुआं, महिपालपुर और गुरुग्राम में 500 से अधिक cctv और एएनपीआर फुटेज का विश्लेषण किया. आखिरकार, वाहन की पहचान हुई और चालक सत्यवीर सिंह को Haryana से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सत्यवीर ने कबूल किया कि वह आईएसबीटी आनंद विहार से यात्रियों को लेकर गुरुग्राम जा रहा था, तभी उसकी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी. घबराहट में वह मौके से भाग गया.
सत्यवीर स्नातक और विवाहित है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. वह दिल्ली-एनसीआर में किराए की कार चलाता है. मामले की जांच जारी है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
IND vs WI, Highlights: जबरदस्त बैटिंग के बाद टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया
एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दिल्ली समेत कई शहरों में की छापेमारी, पांच गिरफ्तार
मलेशिया दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, टिटिवांगसा पार्क में प्रवासी भारतीयों के साथ साइकिलिंग की
Toll Tax: फास्टैग के अभाव में नहीं देना पड़ेगा दोगुना शुल्क, 15 नवंबर से लागू होने जा रहा है नया नियम
PM Modi On Karpoori Thakur: 'बिहार के लोग सतर्क रहें…कुछ लोग कर्पूरी ठाकुर की जन नायक की उपाधि चुराने की कोशिश में', जानिए पीएम मोदी ने ये कहकर किस पर साधा निशाना?