Mumbai , 2 अक्टूबर . Actor सोनू सूद और उनकी बहन शुरू से ही पंजाब के साथ खड़े हैं. उन्होंने Thursday को एक वीडियो पोस्ट की और बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील की.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में Actor बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील कर रहे हैं. वीडियो में सोनू सूद अपनी बहन मालविका सूद और अपनी पूरी टीम के साथ गट्टे राजो गांव में जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटते नजर आ रहे हैं.
सोनू सूद ने वीडियो में कहा, “हम आज गट्टे राजो गांव में खड़े हैं, जहां अभी भी बाढ़ के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ को 40-45 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कई जगहों पर पानी का स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है. मैं हमेशा कहता हूं कि असली जरूरतें अब सामने आएंगी. जो लोग मदद कर रहे हैं, वे इसे जारी रखें, क्योंकि अब और भी चुनौतियां सामने आने वाली हैं. हमें मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करनी है.”
वीडियो में उनकी टीम जरूरतमंदों को गद्दे, कंबल और अन्य आवश्यक सामान बांटती दिख रही है. सोनू सूद ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “दिन-45, आओ मिलकर जरूरतमंदों के लिए काम करें.”
बता दें कि पंजाब में बाढ़ ने कई गांवों में तबाही मचाई है. घर, खेत और रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में सोनू सूद की यह पहल प्रभावित परिवारों के लिए बड़ा सहारा बन रही है.
उनके इस नेक काम की social media पर जमकर तारीफ हो रही है. लोग उनकी संवेदनशीलता और लगातार मदद के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
सोनू सूद ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें पिछली बार पर्दे पर फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था. वह इस फिल्म के निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
फुटेज में देंखे उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया
विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देशभर में पथ संचलन, वीडियो में जाने जोधपुर में 250 स्वयंसेवकों ने लिया हिस्सा
डूंगरपुर में युवक की पुलिस हिरासत में मौत पर मंत्री खराड़ी का बयान, दो मिनट के वीडियो में देंखे जांच रिपोर्ट पर टिका सारा ध्यान
शाहरुख़ ख़ान दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ में शुमार, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक?
बिहार चुनाव : सुपौल के पिपरा विधानसभा में जदयू-राजद की राह नहीं होगी आसान