बीजापुर, 11 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा ने अपने विकास के प्रति समर्पण और जमीनी हकीकत को जानने की मिसाल पेश की. उन्होंने Saturday को भैरमगढ़ ब्लॉक की इंद्रावती नदी पार स्थित सुदूर गांव बांगुली का दौरा किया.
यह इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है, लेकिन अब यहां शासन की योजनाएं गति पकड़ रही हैं. कलेक्टर मिश्रा ने करीब 5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की और नदी पार कर नव स्थापित सुरक्षा कैम्प बांगुली पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात कर उनके मनोबल की सराहना की और कहा कि सुदूर अंचलों में सुरक्षा कैम्प की स्थापना से अब विकास की नई राह खुलेगी.
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन और सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय से अब इंद्रावती पार के गांवों में नियत नेल्लानार योजना के तहत तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना. कलेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन की सभी योजनाएं अब इन क्षेत्रों तक पहुंचाई जाएंगी.
उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में अब ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे ने भी ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि Prime Minister आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
साथ ही, नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण से बच्चों को पोषण और प्रारंभिक शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी. कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांगुली सहित आसपास के गांवों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कैम्प की स्थापना केवल सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि विकास के द्वार खोलने का प्रतीक है.
निरीक्षण कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पीआरओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ मौजूद रहे. कलेक्टर का यह दौरा न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि ग्रामीणों के मन में यह विश्वास भी जगा गया कि शासन उनके द्वार तक पहुंचने के लिए वाकई प्रयासरत है.
बांगुली जैसे सुदूरवर्ती इलाकों में कलेक्टर का पैदल पहुंचकर निरीक्षण करना यह दर्शाता है कि बीजापुर प्रशासन अब विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहा है. ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कलेक्टर मिश्रा का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके आगमन से उन्हें नई ऊर्जा मिली है.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज