ग्रेटर नोएडा, 1 सितंबर . गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना क्षेत्र में Monday को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रामपुर फतेहपुर गांव के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने कार में फंसे छात्रों को किसी तरह बाहर निकाला और तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, इलाज के दौरान एक छात्रा, इशिका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अन्य घायलों की पहचान अन्वी पुत्री अमित जैन, युगराज सिंह, हर्ष और यश के रूप में हुई है. सभी घायल वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतका और घायल सभी छात्र बैनेट यूनिवर्सिटी के हैं. हादसे के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में भी गम का माहौल है. छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने इशिका की असामयिक मौत पर गहरा दुख जताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका और पीछे से ट्रक में जा घुसा.
वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है. ट्रक चालक और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. थाना दादरी प्रभारी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
ब्रेन स्ट्रोक के मरीज़ों के लिए क्या होता है गोल्डन पीरियड
BJP's Allegation On Pawan Khera : पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कार्ड, बीजेपी ने लगाया आरोप, कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा
विमेंस वर्ल्ड कप में प्राइज मनी बढ़ने से युवा क्रिकेटर्स को प्रोत्साहन मिलेगा : झूलन गोस्वामी
Retirement Alert: एशिया कप से पहले लगा पाकिस्तान को तगड़ा झटका, आसिफ अली ने किया संन्यास का ऐलान
बाड़मेर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, ग्रामीणों ने जताई भविष्य की चेतावनी