तेल अवीव, 12 नवंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने President इसाक हर्जोग को एक औपचारिक पत्र भेजा है. इसमें भ्रष्टाचार के मुकदमे का सामना कर रहे दोस्त ‘बीबी’ यानी Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू को माफ करने का अनुरोध किया है. जवाब में कानूनी प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया गया है.
द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार Wednesday को ये चिट्ठी President हर्जोग को मिली जिसमें ट्रंप ने लिखा है, “इस ऐतिहासिक समय में आपको पत्र लिखना मेरे लिए सम्मान की बात है, क्योंकि हमने मिलकर कम से कम 3,000 वर्षों से अपेक्षित शांति प्राप्त की है.”
फिर उन्होंने नेतन्याहू को माफ कर देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, “मैं आपसे बेंजामिन नेतन्याहू को पूरी तरह से माफ करने का आग्रह करता हूं, जो युद्ध के समय एक दुर्जेय और निर्णय लेने में सक्षम Prime Minister के तौर पर दिखे तो अब इजरायल को शांति के युग की ओर ले जा रहे हैं. दुनिया को बदलने वाले अब्राहम अकॉर्ड में कई और देशों को जोड़ने के लिए मध्य पूर्व के प्रमुख नेताओं के साथ मैं भी निरंतर जुड़ा हुआ हूं.”
ट्रंप ने कहा कि “मैं इजरायली न्याय प्रणाली की स्वतंत्रता का पूर्ण सम्मान करता हूं,” लेकिन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को “Political रूप से प्रेरित और अनुचित अभियोजन” करार दिया.
ट्रंप ने अपने वादे की याद दिलाते हुए कहा, “इसाक, हमने एक बेहतरीन रिश्ता स्थापित किया है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और जिसके लिए मैं सम्मानित महसूस करता हूं और जनवरी में शपथ लेते ही हम इस बात पर सहमत हुए थे कि अब ध्यान अंततः बंधकों को घर वापस लाने और शांति समझौते पर केंद्रित होना चाहिए. अब जब हमने ये अभूतपूर्व सफलताएं हासिल कर ली हैं और हमास को नियंत्रण में रख रहे हैं, तो अब समय आ गया है कि बीबी को माफ करके और उस कानूनी लड़ाई को हमेशा के लिए समाप्त करके इजरायल को एकजुट करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए.”
पिछले महीने नेसेट में अपने भाषण में, ट्रंप ने हर्जोग से नेतन्याहू को माफ करने का आह्वान किया था.
Prime Minister नेतन्याहू पर वर्तमान में मुकदमा चल रहा है और उन पर भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित तीन अलग-अलग मामलों में रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात का आरोप लगाया गया है. उनका मुकदमा 2020 में शुरू हुआ था और अभी भी ट्रायल जारी है.
हर्जोग ने भी अपने कार्यालय के जरिए एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि माफी का अनुरोध उचित माध्यमों से ही किया जाना चाहिए.
President निवास के अनुसार, “President ट्रंप के प्रति पूरा सम्मान रखते हैं और इजरायल के प्रति ट्रंप के अटूट समर्थन, बंधकों की वापसी, मध्य पूर्व और गाजा के पुनर्निर्माण और इजरायल की सुरक्षा में उनके अभूतपूर्व योगदान की सराहना करते हैं.
इसमें आगे कहा गया, “जैसा कि President ने कई मौकों पर स्पष्ट किया है, उपरोक्त बातों से विचलित हुए बिना, क्षमादान चाहने वाले किसी भी व्यक्ति को स्थापित प्रक्रियाओं के तहत ही औपचारिक अनुरोध प्रस्तुत करना होगा.”
इजरायल में President को अदालत में दोषी ठहराए गए लोगों को क्षमादान देने का अधिकार है. बहुत ही दुर्लभ मामलों में अगर कानूनी कार्यवाही पूरी होने से पहले भी इसे जनहित में समझा जाता है तो वे माफ कर सकते हैं.
इसके साथ ही क्षमा मांगने वाले व्यक्ति या उसके किसी निकटतम परिवार के सदस्य को यह अनुरोध करना होता है. नेतन्याहू और उनके रिश्तेदारों ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. लेकिन, स्थानीय मीडिया चैनल 13 ने पिछले महीने Prime Minister कार्यालय के सूत्रों के हवाले से बताया था कि नेतन्याहू की पत्नी सारा की ओर से अनुरोध प्रस्तुत करने पर चर्चा चल रही है.
–
केआर/
You may also like

फतेहपुर : खनन और ओवरलोड गाड़ियों के मामले में दो गिरफ्तार, 6 पर एफआईआर

धर्मेंद्र की सेहत में सुधार: राघव चड्ढा ने की शुभकामनाएं

दिल्ली में बम ब्लास्ट का जिम्मेदार कौन? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सुन लीजिए

आर्यन खान के जन्मदिन पर सितारों ने सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार

जम्मू-कश्मीर : कटरा में संपत्ति मालिकों को किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी




