ओटावा, 11 अक्टूबर . कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद 12 से 17 अक्टूबर (कनाडाई समय) तक भारत, सिंगापुर और चीन के राजनयिक दौरे पर जाएंगी. दौरे पर उनका फोकस कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति के तहत सहयोग को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगा.
कनाडा Government ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “आज, विदेश मंत्री माननीय अनीता आनंद ने घोषणा की है कि वह कनाडा की हिंद-प्रशांत रणनीति के तहत इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक भारत, सिंगापुर और चीन की यात्रा करेंगी.”
13 अक्टूबर (भारतीय समय) से शुरू होने वाली अपनी India यात्रा के दौरान, आनंद विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगी. दरअसल, India और कनाडा व्यापार विविधीकरण, ऊर्जा परिवर्तन और सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर रणनीतिक सहयोग की रूपरेखा स्थापित करने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं. ऐसे में यह यात्रा कार्नी Government द्वारा India के साथ संबंधों को बहाल करने के प्रयासों के बीच हो रही है.
कनाडाई विदेश मंत्री दोनों देशों में निवेश, रोजगार सृजन और आर्थिक अवसरों पर केंद्रित कनाडाई और भारतीय फर्मों के साथ बातचीत करने के लिए Mumbai भी जाएंगी.
इससे पहले India के Prime Minister Narendra Modi ने इसी साल जून में कनाडा के अल्बर्टा के कनानास्किस में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को फिर से ठीक करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की थी.
पिछले महीने, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने भी अपनी कनाडाई समकक्ष नथाली जी ड्रोइन से मुलाकात की और आतंकवाद-निरोध, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने Political नेतृत्व के उच्चतम स्तरों पर विश्वास के पुनर्निर्माण और सहयोग के विस्तार की स्पष्ट गति को स्वीकार किया. उन्होंने आतंकवाद-निरोध, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा की.
–
केके/एएस
You may also like
PAK vs SA: अर्श से फर्श पर गिरी पाकिस्तानी टीम, दो ही गेंद में हो गया खेल, पर्ची प्लेयर का सपना भी टूटा
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली` में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
रजा मुराद ने याद किए अपने यादगार किरदार, फैंस ने की तारीफ
IPL 2026: डेविड मिलर को रिलीज कर LSG इन तीन सितारों पर लगा सकती है बड़ा दांव
दुर्गापुर गैंगरेप मामला: ममता बनर्जी बोलीं, “लड़कियों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए”