Ahmedabad, 28 जुलाई . बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर Supreme court में हुई सुनवाई और ऑपरेशन महादेव पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. रोहन गुप्ता ने कहा कि Supreme court ने विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है, जो विशेष मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे थे.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि बिहार में 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ के फॉर्म पहले ही प्राप्त हो चुके हैं. इतना बड़ा संगठन है निर्वाचन आयोग, जिसने सभी दलों के सहयोग से यह कार्य किया. यह लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है. विपक्ष पूरी तरह बेनकाब हो चुका है.”
उन्होंने बताया कि शेष 65 लाख मतदाताओं, जिनका नाम सूची में नहीं है, विपक्ष को सौंप दी गई है और एक महीने का समय दिया गया है, ताकि वे किसी भी गलती की बात उठा सकते हैं.
रोहन गुप्ता ने विपक्ष से सवाल किया, “65 लाख मतदाताओं की सूची आपके पास है, अगर किसी का नाम गलती से छूट गया हो तो उसे ठीक करने का मौका है. फिर कौन सी राजनीति कर रहे हैं? संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर कब तक अपनी राजनीति चमकाएंगे?”
उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वे एक भी ऐसा सबूत लाएं, जहां एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई हो. अगर किसी का नाम छूटा है, तो ड्राफ्ट सूची में सुधार का मौका है. विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति बंद करे और जनता से माफी मांगे.”
वहीं, ऑपरेशन महादेव पर रोहन गुप्ता ने सेना की तारीफ की और कहा कि सावन के पवित्र महीने में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराकर देश का गौरव बढ़ाया है. ऑपरेशन सिंदूर में भी सेना ने अपनी क्षमता दिखाई और अब ऑपरेशन महादेव में भी यह साबित हुआ कि हमारी सेना किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है. विपक्ष से हमारी अपील है कि वो इस मुद्दे पर राजनीति न करे.
उन्होंने आगे कहा, “हमारी सेना पर भरोसा रखें. जो लोग हमें लाल आंख दिखाएंगे, उन्हें जवाब देने की हमारी पूरी क्षमता है. ऑपरेशन सिंदूर और महादेव इसके उदाहरण हैं.”
–
एकेएस/एबीएम
The post एसआईआर के नाम पर विपक्ष को बंद करनी चाहिए गंदी राजनीति : रोहन गुप्ता appeared first on indias news.
You may also like
1 अगस्त से पहले भारत-अमेरिका की अस्थायी ट्रेड एग्रीमेंट की संभावना, 25 अगस्त को भारत आएगी अमेरिकी टीम
SM Trends: 29 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
महेश बाबू की बेटी सितारा की जन्मदिन पार्टी की झलकियाँ और श्रीलंका की यात्रा
'विश्व कप और ओलंपिक में भी पाकिस्तान से कभी...' शिखर धवन का जवाब नहीं झेल पा रहा, पजामे से हुआ बाहर
असदुद्दीन ओवैसी से मोहम्मद अजहरुद्दीन भी अब तो बोल... फिर भी क्यों भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर खेल मंत्रालय का दखल नहीं