New Delhi, 5 अगस्त . आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 (डीपीएल) के छठे मैच में 82 रन से करारी शिकस्त दी.
यह इस सीजन आउट दिल्ली वॉरियर्स की पहली जीत रही, जिसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. टीम को सीजन के शुरुआती मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स के हाथों 40 रन से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, सीजन का अपना पहला मैच गंवाकर पुरानी दिल्ली 6 प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.
अरुण जेटली स्टेडियम में Tuesday को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम 148 के स्कोर पर सिमट गई. इस टीम ने पूरे 20 ओवर खेले.
प्रियांश आर्य ने सनत सांगवान के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. प्रियांश 16 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सांगवान ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रन बनाए. उनकी इस पारी में दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.
टीम के लिए कप्तान सिद्धांत शर्मा ने 14 गेंदों में 21 रन की पारी खेली, जबकि हर्ष त्यागी ने 17 और ध्रुव सिंह ने 19 रन का योगदान दिया.
विपक्षी टीम की ओर से उद्धव मोहन ने 26 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट झटके, जबकि रजनीश दादर और प्रदीप पाराशर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में पुरानी दिल्ली 6 की टीम 14.3 ओवरों में महज 66 रन पर सिमट गई. टीम ने 14 के स्कोर पर आरुष मल्होत्रा (5) का विकेट गंवाया, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया.
सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ ने 17 गेंदों में 18 रन की पारी खेली, जबकि ललित यादव ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से सुयश शर्मा ने 17 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि शौर्य मलिक ने तीन शिकार किए. इनके अलावा शिवम शर्मा और हर्ष त्यागी को एक-एक सफलता हाथ लगी.
–
आरएसजी
The post डीपीएल 2025: पुरानी दिल्ली को 82 रन से रौंदकर वॉरियर्स ने खोला जीत का खाता appeared first on indias news.
You may also like
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर